BJP पार्टी के लिए अब आसान नही है संसद की राह, बहुमत में पीछे रह गई पार्टी, जानिए डीटेल्स

Election 2024

Lok Sabha Election 2024 BJP didn’t win the Majority This Time NDA Wins

अब जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि Lok Sabha Election 2024 लोक सभा चुनावों के नतीजें हम सभी के सामने आ चुके है. जिसने कि सभी को चैंका कर रख दिया है. साल 2019 के नतीजों को अगर देखा जाए और अब के नतीजों को अगर देखा जाए तो इस बार भारी वोटों से BJP पार्टी पीछे रह चुकी है. नतीजों में ये साफ नजर आ रहा है कि NDA एनडीए को बहुमत मिल चुका है. वहीं भाजपा पार्टी इस बार वोटों के मामलों में काफी पीछे रह चुकी है. जहां पर बड़े राज्यों में जैसे कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु में भाजपा पार्टी ने काफी सीटें अपनी गवां दी है. तो अब ऐसे में सरकार के लिए इस बार संसद की राह आसान तो नही होने वाली है ये बात तो तय है. क्योंकि अगर इस बार सरकार बनती है, तो केवल गठबंधन से ही इस बार भाजपा पार्टी सत्ता में आ सकती है. आइए जानते है इस बार संसद में क्या हो सकता है

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस बार NDA एनडीए और INDIA आईएनडीआइए गठबंधन के नतीजों को देखा जाए तो दोनों में महज 60 सीटों का अंतर दिखाई दे रहा है. जहां पर संसद के अंदर माहौल कुछ इस प्रकार से भी हो सकता है, कि भाजपा पार्टी की एनडीए पर निर्भरता बढ़ सकती है. वहीं एनडीए के बाकी दल पार्टी की सभी बातों पर राजी हो ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है. इसके साथ ही में अगर गठबंधन से भाजपा पार्टी की सरकार बनती है, तो ऐसे में जदयू तथा टीडीपी की सहमति हर विषय में पार्टी को लेनी पड़ सकती है.

नीतिश और नायडू का रिकाॅर्ड

आपकेा बतादें, कि नीतिश और नायडू जब कभी भी गठबंधन का हिस्सा बने है, तो उन्होनें हमेशा अपनी बात को ज्यादा महत्व दिया है. जिसमें कि ये कहा जा सकता है, कि अगर इस बार गठबंधन की सरकार बनती है, तो इस ये दोनों ही नेता किसी बड़े मंत्रालय की मांग कर सकते है. वहीं देश में बड़ी नीतियों का हिस्सा बनने में भी अपनी मांग को दर्जा दे सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top