BJP Has Lost Its So many Seats In these 5 States
इस बार के Lok Sabha Election 2024 चुनावी नतीजों ने सबको चैंका कर के रख दिया है. जहां पर BJP बीजेपी पार्टी को उन राज्यों से हार का सामना करना पड़ा है. जहां पर से उन्हें सबसे ज्यादा उम्मीद थी. हालांकि NDA एनडीए को इस बार के इलेक्शन में भी जीत हासिल हो चुकी है. पंरतु आपकेा बतादें, कि इस बार के चुनावी नतीजों ने ये साबित कर दिया है, कि अभी देश में और भी पार्टियां बाकी है, जो कि BJP Party भाजपा पार्टी को टक्कर दे सकती है. अब ऐसे में आपको बतादें, कि इस बार के लोक सभा चुनावों में ऐसे 5 राज्य के नतीजों ने भाजपा पार्टी को पूरा हिला कर रख दिया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इन राज्यों में पार्टी ने 59 सीटें गवां दी है. जिसके बाद से सरकार के बहुमत पर काफी अच्छा खासा असर देखनें को मिला है. बतादें, कि साल 2019 के आकड़ों को अगर देखा जाए और इस बार के आकड़ों को देखा जाए तो इस बार पार्टी को काफी कम वोटों से बहुमत मिली है. आइए अब जान लेते है, कि इस बार कहां कहां पर पार्टी को मात का सामना करना पड़ा है
उत्तर प्रदेश में लुढ़की सरकार
आपको बतादें, कि साल 2014 और साल 2019 में BJP भाजपा पार्टी के चुनावी नतीजों को अगर देखा जाए तो ये साफ पता चलता है, कि उनकी जीत का सबसे बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश का रहा था. बतादें, कि साल 2019 में पार्टी को उत्तर प्रदेश में 80 सीटों में से तकरीबन 62 सीटें प्राप्त थी. जहां पर इस बार के लोक सभा चुनावों में उन्होनें 59 सीटों केा गवां दिया है. भाजपा पार्टी को इस बार के चुनावी नतीजों में केवल 33 सीटें ही प्राप्त हुई है. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि कांग्रेस पार्टी की यहां पर 5 सीटें और सपा पार्टी की यहां पर 32 सीटें प्राप्त है.
महाराष्ट्र में बड़ा झटका
बतादें, कि महाराष्ट्र में भाजपा पार्टी को बड़ा झटका झेलना पड़ा है. जिसमें कि भाजपा पार्टी का जादू यहां पर नही चल पाया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि पार्टी को महाराष्ट्र में केवल 9 सीटें ही प्राप्त हुई है. महाराष्ट्र के अदंर पार्टी को 14 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं पर अगर साल 2019 के आकड़ों को अगर देखा जाए तो आपकेा बतादें, कि साल 2019 के लोक सभा चुनावों के दौरान महाराष्ट्र में पार्टी को 23 सीटें प्राप्त थी, जिसमें कि इस बार महज 9 सीटें ही पार्टी के पास शेष है. साथ ही में आपकेा बतादें, कि महाराष्ट्र में इस बार कांग्रेस पार्टी के पास में 13 सीटें आई है.
तमिलनाडु में नही खुल पाया खाता
लोक सभा के चुनावों में भाजपा पार्टी केा तमिलनाडू से जो उम्मीद थी वो केवल एक उम्मीद बनकर ही रह गई. जिसमें कि पार्टी का यहां पर कुछ नही हो पाया. आपकेा बतादें, कि यहां पर पार्टी के वोट शेयर में कुछ हद तक बढोतरी केा दर्ज किया गया है. यहां पर एक सीट का नुकसान भाजपा पार्टी को उठाना पड़ा है. जिसके साथ साथ पार्टी का वोट शेयर बढ़कर के इस बार 3.7 से उठकर 11.24 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. वहीं कांग्रेस केा यहां पर एक सीट प्राप्त हो चुकी है.
राजस्थान में गवाई इतनी सीटें
आपकेा बतादें, कि यहां पर भी पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. जिसमें कि साल 2019 में जहां पर भाजपा पार्टी ने 25 में से 24 सीटों पर अपरा परचम लहराया था, वहीं पर इस बार के चुनावों में पार्टी को यहां वपर 10 सीटों केा नुकसान उठाना पड़ा गया है.
पश्चिम बंगाल में पार्टी को इस बार 6 सीटों का नुकसान
इसके अलावा आपकेा बतादें, कि पश्चिम बंगाल में पार्टी को इस बार 6 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. जहां पर पिछले साल में पार्टी ने 18 सीटों पर अपना कब्जा किया था, वहीं इस बार पार्टी अपना प्रदर्शन नही दिखा पाई.