INDIA में नीतीश कुमार के जानें की अफवाहों में, जेडीयू ने जारी किया बयान, जानिए पूरी खबर

Election 2024 1

Nitish Kumar is Going to INDIA, Rajiv Ranjan Clarified

आपको बतादें, कि इस बार के Lok Sabha Election 2024 लोक सभा चुनावों ने सभी पार्टियों को हिला कर के रख दिया है. जहां पर किसी को भी ये उम्मीद नही थी, कि भाजपा पार्टी को इतने कम वोट प्राप्त होंगे और INDIA इंडी गठबंधन इतने वोट प्राप्त कर लेगा. ऐसे में आपको बतादें, कि 4 जून को लोक सभा चुनाव के नतीजों को घोषित किया जा चुका है. जिसमें कि अब सभी लोगों की नजरें नीतीश कुमार पर टिक चुकी है. ऐसे में जेडीयू पार्टी केा लेकर के कई अफवाहें भी फैलाई जा रही है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि जल्द ही नीतीश कुमार इंडी गठबंधन में शामिल होने के लिए जा रहे है. अब ये बात जाहिर भी है, क्योंकि नीतीश कुमार के बारें में ये अक्सर देखा गया है, कि वे समय समय पर अपनी पार्टी केा बदलते ही रहते है. जहां पर उन्हे अपना फायदा दिखता है, वे अपनी सरकार वही बना लेते है. ऐसे में JDU जेडीयू को लेकर के भी ऐसी ही खबरें सुनने को मिल रही है. आइए जानते है पूरी खबर

आपकेा बतादें, कि सोशल मीडिया पर तेजी से लोग इस बारें में चर्चा कर रहे है, कि कहीं अब नीतीश कुमार इंडी गठबंधन में तो शामिल नही होने जा रहे है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि एक लंबे समय से ही लोग नीतीश कुमार को पलटी मारते हुए देख रहे है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि हाल ही में जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस बात को पूरी तरह से साफ कर दिया है, कि नीतीश कुतार पार्टी एलडीए का साथ देंगे या फिर इंडी का.

राजीव रंजन ने दिया बड़ा बयान

आपको बतादें, कि नीतीश कुमार के इंडी गठबंधन में शामिल होने की खबर पर रोक लगाते हुए राजीव रंजन ने अपने बयान में ये कह दिया है, कि एनडीए की एकता चट्टान के बराबर मजबूत है. वहीं इंडी गठबंधन ऐसी अफवाहें फैला रहा है, क्योंकि वे तीसरी बार हार का सामना कर रहे है. जिससे हताश होकर के वे ऐसी चीजों का सहारा ले रहे है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top