Heatwave Alert at Delhi Heavy Rain Alert by IMD in These States
आपको बतादें, कि आज पश्चिम बंगाल में चक्रवात रेमल के दस्तक देने की खबरें सामने आ रही है. जहां पर IMD मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही में रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है कि आज यानि 26 मई को बांग्लादेश के कई तटीय क्षेत्रों में तूफान और तेज हवाओं समेत बारिश आने की संभावना है. ऐसे में बंगाल समेत ओडिशा में भी आज बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया जा चुका है. रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि ना केवल Orissa और बांग्लादेश बल्कि कुछ अन्य क्षेत्रों में जैसे त्रिपुरा, असम और नागालैंण्ड जैसे क्षेत्रों में भी इस दौरान बारिश आने की पूरी संभावना है. आइए जानते है बाकी की रिपेार्ट
IMD की रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है, कि आने वाली 28 मई तक केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसके बाद से ये बताया जा रहा है, कि चक्रवात रेमल का प्रभाव इन सभी क्षेत्रों में देखनें को मिल सकता है.
गर्मी से दिल्ली समेत इन राज्यों में हुआ हाल बेहाल
आपको बतादें, कि जहां पर दक्षिण के राज्यों में इस समय बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है, वहीं पर इस समय दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी का हाई अलर्ट जारी है. जिसमें कि Delhi, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे शहरों को शामिल किया गया है. ऐसे में आपको बतादें, कई जगहों पर अब गर्मी से तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. ऐसे में आपको बतादें, कि मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए Heatwave अलर्ट जारी कर दिया है. जिसमें कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे शहरों को शामिल किया गया है.