IBPS RRB Recruitment 2024 Till 27 June 2024
आपको बतादें, कि अगर आप भी हाल ही में Clerk क्लर्क और पीओ की भर्ती के लिए सरकारी नौकरी तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपकेा कुछ ऐेसे पदों के बारें में डीटेल्स देने के लिए जा रहे है, जहां पर आप इन पदों के लिए अप्लई कर सकते है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि बहुत से ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए के पदों के लिए जिसमें कि आप ऑफिसर और साथ ही साथ Group B में ऑफिस असिस्टेंट की पोस्ट के लिए आप अप्लाई कर सकते है. ऐसे में आपके पास में ये एक खास मौका है, जिसमें कि आप अपना आवेदन अप्लाई कर एक अच्छी नौकरी केा हासिल कर सकते है. आपको बतादें, कि IBPS RRB इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन की तरफ से इन पदों के लिए हाल ही में भर्ती को शुरू किया गया है. जिसमें कि आप 27 जून तक ही इस आवेदन केा भर सकते है. 27 जून के बाद से यहां पर आवेदन आप नही दें सकेंगे. आइए जानते है इन पदों के बारें में पूरी डीटेल्स
बतादें, कि 7 जनू को IBPS RRB इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन की तरफ से इन पदों के लिए सभी जानकारी आपको वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध हो जाएगी. अगर आप यहां पर अपना आवेदन देना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना होगा. जिसमें कि वेबसाइट http://ibps.inपर जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन लिंक ढूंढ कर के अपना पंजीकरण करना होगा. इसके बाद से आपकेा एक फाॅर्म का विकल्प मिलेगा. जिसमें कि आपकेा अपनी सभी सही जानकारी को भरना होगा. जिसमें कि अंत में आपकेा शुल्क देकर के अपना फाॅर्म सबमिट कर देना है.
हर साल निकली है भर भर के वैकेंसी
आपकेा बतादें, कि हर साल इन ग्रामीण बैंकों की तरफ से भर भर के सरकारी जाॅब के लिए भर्ती सामने आती है. बात करें पिछले साल के बारें में तो आपको बतादें, कि इन बैंकों में तकरीबन 8 हजार से भी ज्यादा पोस्ट थी, जहां पर लोगों ने अप्लाई किया था.