NPCIL Recruitment 2024 Here you Can Apply
बतादें, कि अगर आप भी हाल ही में एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो आपकी तलाश खत्म हो चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि हाल ही तौर पर NPCIL न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन की तरफ से सहायक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए जा चुके है. जिन्हें आज सुबह से ही जारी किया गया है. ऐसे में आपको बतादें, कि इन पदों पर अपना आवेदन दे कर के आप एक बेहतरीन सरकाी नौकरी केा पा सकते है. बतादें, कि गु्रप ए के लिए यहां पर आवेदन लिए जा रहे है. जिसमें कि एचआर, अस्सिटेंट पदों के लिए फाइनेंस, एकाउंटस, के पदों पर भर्ती के लिए आप अपना आवेदन दे सकते है. बतादें, कि अस्सिटेंट ग्रेड की पोस्ट के लिए इस बार 29 पदों पर भर्ती सामने आई है. अगर आप भी यहां पर नौकरी करना चाहते है, तो इसके आप वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर के अपना आवेदन दे सकते है. आइए जानते है बाकी की जानकारी.
कौन कौन कर सकता है अप्लाई?
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अगर आप ये आवेदन देना चाहते है. तो आपको पास कुछ शिक्षा योग्यता का होना काफी जरूरी है. बतादें, कि न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन में आवेदन के लिए ये जरूरी है कि आपने किसी उच्च शिक्षा संस्थान या फिर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ में स्नातक डिग्री ली हो. वहीं आपको बतादें, कि आपकी उम्र इस आवेदन को देने के लिए 21 वर्ष से लेकर के 28 वर्ष के बीच में ही होनी चाहिए. अगर आपकी उम्र इससे कम या ज्यादा है, तो आपकेा पद देखकर के ही अप्लाई करना होगा. इसके अलावा आपकेा बतादें कि आरक्षित वर्गों केा देखकर के ही आपको उम्र के बेस पर छूट दी जा सकती है.