अमेठी में Smriti Irani की हार के पीछे छिपे है ये बड़े कारण, जानिए इनके बारें में पूरी डीटेल्स

Election 2024 4

Why Smriti Irani Didn’t Win in Amethi Here are the reasons

Lok Sabha Election 2024 के नतीजों के बाद से ही देश में हलचल मच चुकी है. जिसमें कि इस बार INDIA गठबंधन भी काफी मजबूत बनकर के सामने आया है. आपकेा बतादें, कि इस बार के चुनावी नतीजों की किसी केा उम्मीद नही थी जिस तरह से इस बार BJP पार्टी का प्रदर्शन इन चुनावों के दौरान देखनें को मिला है. बतादें, कि भाजपा पार्टी ने इस बार अपनी बहुत सी सीटों को गवां दिया है. जिसमें कि वे पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भी कुछ खास प्रदर्शन नही कर के दिखाया है. बात करें अगर अमेठी के बारें में तो आपकेा बतादें, कि यहां पर भाजपा पार्टी की तरफ से प्रत्याशी के रूप में स्मृति ईरानी खड़ी थी, जो कि कांग्रेस के केएल शर्मा से भारी मतों के साथ हार चुकी है. आपकेा बतादें, कि स्मृति की अमेठी में हार के पीछे बहुत से कारण बताए जा रहे है. आइए इन पर नजर डालते है.

आपकेा बतादें, कि अमेठी में BJP बीजेपी पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को नजरंदाज करना इस बार BJP पार्टी को काफी ज्यादा महंगा पड़ गया. जिसके अलावा यहां पर दलितों का साथ पार्टी को नही मिल पाया क्योंकि दलितों की पार्टी में कोई खास रूचि दिखाई नही पड़ी. आपकेा बतादें, कि स्मृति ईरानी की हार के पीछे का कारण यहां पर अंगड़ो की नाराजगी को भी बताया जा रहा है. जहां पर भाजपा पार्टी को वोट नही मिले है.

बतादें, कि स्मृति ईरानी ने यहां पर अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए बहुत से प्रयास किए थे. जिसमें कि उन्होनें दिपावली के समय के दौरान यहां पर लोगों को ढेर सारे उपहार बांटें. जिसमें कि साड़ियां और कंबल लोगों के लिए मौजुद थे. इसके अलावा भाजपा पार्टी की तरफ से यहां पर खेल कुद से जुड़ी कई प्रोग्राम का आयोजन भी कराया गया था, जिससे कि लोग उन्हें वोट दें परंतु अंत में आकर के उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top