Hero Electric AE3
अगर आप नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का विचार कर रहे है. तो अब पेश हो चुकी है इंडियन ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कि जानी मानी टू व्हीलर कंपनी की है. आज इस आर्टिकल में जिस स्कूटर की जानकारी हम बात दे रहे है वो हीरो का है. हीरो ने इस बार पेश किया है न्यू Hero Electric AE3 Electric Scooter
यह स्कूटर आपको तागड़ी मोटर के साथ तगड़ी बैटरी के साथ मिलने वाला है. वहीं आपको बता दें इसके लुक्स और डिजाइन की जानकारी दें तो इसका लुक एकदम कड़क और दमदार दिया है. इसके अलावा अगर इसके अंदर सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दें तो इसके अंदर आपको सभी फीचर एकदम न्यू और लेटेस्ट मिलेंगे. साथ ही इसकी रेंज आपको एकदम बेस्ट और लंबी मिलेगी. आइए जानते है पूरी जानकारी पूरे विस्तार से इस न्यू Hero Electric AE3 EV स्कूटर के बारे में.
Hero Electric AE3 EV All Digital Features
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलेंगे. इसके अंदर आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, लो बैटरी इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
Engine And Motor Info
इस हीरो के AE 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी तगड़ी मोटर जो कि 250W का BLDC मोटर के तौर पर आपको दी जा रही है. वहीं इसकी टॉप स्पीड की जानकारी भी जान लीजिए जो कि टॉप स्पीड लगभग 80 किमी/घंटा है. इस स्कूटर में आपको बैटरी मिलेगी 3 kWh की बैटरी जिसको आप फुल चार्ज करने के बाद लगभग 100 किलोमीटर तक का सफर कर सकते है. वहीं बता दें इसको आप फुल चार्ज कर सकते है 5 घंटे के अंदर.
All Safety Features Specifications
हीरो इलेक्ट्रिक AE 3 में आपको सेफ्टी फीचर्स भी दिए है जो पूरी सुरक्षा फीचर्स के तौर पर आपको दिए जा रहे है. इसमें आपको डुअल डिस्क ब्रेक्स, एंटी ब्रेकिंग सिस्टमजो ब्रेकिंग के दौरान बेहतर नियंत्रण प्रदान करता है, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
कीमत
हीरो इलेक्ट्रिक AE 3 की कीमत भी आपको बता देते है, अगर आप इसको लेने जाने वाले है तो आपको यह स्कूटर लगभग ₹1.5 लाख तक मिलेगी जो कि (एक्स-शोरूम) कीमत है. इसमें आपको कई ऑप्शन कलर में भी मिलेंगे. यह कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब ऑन रोड होकर अधिक. इसके अलावा इसपर आपको फाइनेंस की सुविधा भी आपको दी जा रही है.