Best Car Gadgets: आपको बतादें, कि आज के टाइम में सड़को पर होने वाले हादसे काफी हद तक बढ़ चुके है. जहां पर गाड़ियों को अब कुछ इस तरीके से डिजाइन किया जा रहा है, कि ये हादसे कम से कम हो सके. ऐसे में कुछ कंपनियां अपनी गाड़ियों में बहुत से ऐसे फीचर्स और प्रोडक्टस अब उपलब्ध करा रही है, जिनकी मदद से आप एक सुरक्षित यात्रा का आनंद ले सकते है. बहतु सी बार यात्रा के दौरान कई परेशानियों का सामना हम सबको करना पड़ता है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल के दौरान हम आपको कुछ ऐसे गैजेटस के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप यात्रा के बीच में भी अपनी कार को ठीक कर के ड्राइव कर सकते है. तो आइए जानते है इस बेहतरीन गैजेटस के बारें में पूरी डीटेल्स
टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम TPMS
सबसे पहला गैजेट है टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम. अब जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि हमारी गाड़ियों को सबसे ज्यादा भार ये टायर्स ही उठाते है. ऐसे में टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम आपकी कार के लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है. जिसको इस्तेमाल कर के आप अपनी कार के टायर्स में प्रेशर को आसानी से चैक कर सकते है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि अगर आपकी कार के टायर्स में हवा कम होती है तो उस चीज का पता भी इससे लग जाता है.
नाइट विजन ग्लास
बहुत से लोगों को रात के दौरान ड्राइव करना काफी ज्यादा पंसद होता है. ऐसे में कई बार रात के समय में विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. तो इस विजिबिलिटी को बेहतर करने के लिए आप अपनी कार के अंदर नाइट विजन ग्लास को लगा सकते है. जिससे कि आपको देखने में आसानी होगी.
डैश कैम
आपको बतादें, कि कार की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए डैश कैम आपके काफी काम आ सकता है. जहां पर अगर आपकी कार के साथ कोई हादसा हो जाता है, तो इससे कार के अंदर बैठा इंसान अपना बचाव कर सकता है.
पंचर किट काफी जरूरी
आपको बतादें लंबी यात्रा के दौरान अक्सर टायर पंचर हो ही जाता है. तो ऐसे में हमेशा अपनी कार में पंचर किट को रखना चाहिए. जिससे कि अगर बीच रास्ते में आपकी कार का टायर पंचर हो जाता है, तो आप इसे रास्ते में ही ठीक कर सकते है.