Dry Fruits For Better Memory: बतादें, कि शरीर के हर एक भाग का ध्यान रखना हमारे लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में कॉग्नीटिव हेल्थ का ख्याल रखना भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है. जिसमें कि हमारी सोचने, समझने की और कोई भी काम को करने की ताकत हमे हमारी माइंड से ही मिलती है. साथ ही में हमारी याददाश्त भी कॉग्नीटिव हेल्थ को मेंटेन रखने से ही बेहतर बन सकती है. ऐसे में हम लोग अक्सर अपनी कॉग्नीटिव हेल्थ का उतना ध्यान नही रख पाते है जितना कि हमे सच में रखना चाहिए. खासतौर पर ये चीजे बच्चों में देखनें को मिलती है. आपको बतादें, कि कॉग्नीटिव हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए कुछ फूड आइटम्स को बच्चे की डाइट में शामिल करना बेहद जरूरी होता है. तो अगर आपके बच्चे की भी मेंटल हेल्थ वीक है या फिर उसकी याददाश्त काफी कमजोर है. तो ऐसे में आप कुछ फूड आइटम्स को उनकी डाइट में शामिल कर उनकी याददाश्त को तेज बना सकते है. तो आइए जानते है
डाइट में शामिल करें ये ड्राय फ्रूटस
अखरोट का सेवन
आपको बतादें, कि अगर आप अपने बच्चों केा ड्राय फ्रूटस का सेवन कराते है, तो इससे उनकी याददाश्त पर काफी बेहतर प्रभाव देखनें को मिलता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि ड्राय फ्रूटस के अंदर भरपूर मात्रा में पोषक तत्व ओमेगा 3 फैटी एसिड को पाया जाता है. जिससे कि दिमाग की नव्र्स को काफी हद तक बेहतर बनाया जा सकता है. साथ ही में इससे आपके बच्चे की याददाश्त को तेज भी बनाया जा सकता है.
बादाम का सेवन
मेमारी को बेहतर बनाए रखने के लिए शरीर के लिए बादाम का सेवन बेहद जरूरी है. जहां पर बादाम के सेवन से आपकी दिमाग में मौजुद डैमेज सेल्स को रिक्वर किया जा सकता है. ऐसे में बादाम का सेवन कुछ इस प्रकार से करना होता है. बतादें, कि बादाम कई बारी बाॅडी में हीट को भी पैदा कर देते है. ऐसे में रात के समय में इन्हे पानी में भिगोकर के सुबह इनका छिलका उतार कर के इनका सेवन करना चाहिए.
खजूर का सेवन
ड्राय फ्रूटस में आप खजूर का सेवन भी अपनी डाइट में कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि खजूर के अंदर भरपूर मात्रा में एंटी.ऑक्सीडेंट्स और प्रोटीन समेत कई और गुणों को पाया जाता है. जिससे कि ये मेमोरी को तेज बनाए रखने में काफी कारगर होता है.