Car Wash Tips: कार को साफ सुथरा रखना एक जिम्मेदारी का काम होता है. ऐसे में कई लोग महीने में तीन से चार बार अपने कार को साफ कराते है. जिसमें कि उन्हें काफी खर्चा करना पड़ता है. बार बार कार में सफर के दौरान गाड़ियां अक्सर काफी ज्यादा गंदी हो ही जाती है. ऐसे में बार बार सर्विस सेंटर में ले जाने की बजाय आप अपनी कार को घर में ही अच्छे से वाॅश कर सकते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी कार को घर में ही साफ सुथरा बना सकते है. तो आइए जानते है
इन चीजों का करें इस्तेमाल
आपको बतादें, कि अगर आपकी कार काफी ज्यादा गंदी रहती है, तो ऐसे में आपको अपनी कार के लिए कार शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए. कार शैंपू की मदद से आपकी कार में आपको एक बेहतरीन चमक देखनें को मिल सकती है. साथ ही में आपकी कार को ये शैम्पू किसी भी प्रकार की कोई हानि नही पहुंचाते है. नाॅर्मल क्लीनसर से यदि आप अपनी कार को साफ करते है, तो इससे आपकी कार के पेंट पर असर पड़ सकता है. जिससे कि कई बार कार का पेंट भी खराब हो जाता है. ऐसे में आपको कार शैम्पू का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
सही कपड़े का करें इस्तेमाल
आपको बतादें, कि जब बात कार को साफ करने की आती है, तो आपको कोई भी कपड़ा ऐसे ही नही इस्तेमाल करना चाहिए. ये जरूरी है, कि आप एक अच्छे टावल को इस्तेमाल कर अपनी कार को पौछें. जिससे कि कार की सतह पर कोई निशान पा पड़े. कार की सफाई के लिए एक अलग से कपड़ा आपको हमेशा रखना चाहिए.
पाॅलिश का करें इस्तेमाल
जब आप पूूरी तरह से अपनी कार को साफ कर लें. तो इसके बाद में आपको पाॅलिश का इस्तेमाल अपनी कार पर जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी कार पर एक अनोखी चमक आपको देखनें को मिलती है. जिससे कि आपकी कार बिलकुज नई कार की तरह से चमक जाती है.