Dehydration:
आपको बतादें, कि गर्मियों का मौसम अब आ चुका है. जिसमें कि Summer गर्मियों के मौसम में हम अक्सर Dehydration जैसी परेशानियों के शिकार हो जाते है. इस मौसम में अभी से लोगों की हालत खराब होना शुरू हो चुकी है. आपको बतादें, कि गर्मियों के मौसम में लोग अक्सर ऐसी चीजों का सेवन कर लेते है, जिससे कि आपको Dehydration डिहाइड्रेशन हो सकती है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको उन्ही चीजों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनका सेवन गर्मियों के मौसम में आपको नही करना चाहिए. अगर आप इन चीजों का सेवन करते है, तो इससे आपको पानी की कमी हो सकती है. तो चलिए जानते है. अब Hydrated हाइड्रेटेड रहने के लिए बहुत सी चीजों के बारें में हम लोगों को बताया जाता है. परंतु किन चीजों का सेवन नही करना चाहिए इसके बारें में काफी कम बताया जाता है. तो आज के इस ब्लाॅग में हम आपकेा उन्ही चीजों के बारें में बताने के लिए जा रहे है.
मसालेदार खाने/Spicy Food का सेवन ना करें
आपको बतादें, कि अगर आप गर्मियों के मौसम में ज्यादा Spicy मसालेदार खाने का सेवन करते है. तो इससे आपको काफी ज्यादा प्यास लगनी शुरू हो जाती है. जिससे कि आपके शरीर को नुकसान भी पहुंच सकता है. पेट दर्द की समस्या या फिर लूज मोशन भी मसाले दार खाना खाने से हो सकते है. ऐसे में जरूरी है, कि आप गर्मियों के मौसम में मसालेदार खाना ना खांए.
काॅफी/Coffee का सेवन
आपको बतादें, कि Summer गर्मियों के मौसम में काॅफी का सेवन काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. जिसमें कि Dehydration की समस्या भी काॅफी के सेवन से जन्म ले सकती है. ऐसे में आपको कम से कम Coffee काॅफी का सेवन गर्मियों के दौरान करना चाहिए. वहीं कई बार काॅफी के सेवन से बाॅडी के तापमान में भी वृद्धि देखनें केा मिल सकती है.
सोडा/Soda का सेवन
आपको बतादें, कि शरीर के लिए सोडा का सेवन काफी अनहेल्दी माना गया है. जिसमें कि आपको कम से कम सोडा का सेवन करना चाहिए. वहीं सोडा के अंदर बहुत से ऐसे गुण होते है, जिससे कि आपका शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है. ऐसे में गर्मियों के मौसम में इसका सेवन भी आपको नही करना चाहिए.
ड्राई फ्रूटस/Dry Fruits
गर्मियों के मौसम में ड्राई फ्रूटस भी आपके शरीर के अंगों को ड्राय बना सकते है. जिससे कि आपके शरीर में पानी की कमी आ सकती है. ऐसे में आपको कम से कम ड्राई फ्रूटस का सेवन करना चाहिए. वहीं आपकेा बतादें, कि इनके सेवन से आपको प्यास भी काफी ज्यादा लग सकती है.