Sunita Baby : हरियाणा की मशहूर डांसर सुनीता बेबी आए दिन अपने डांस को लेकर चर्चा में रहती है. कोई ना कोई वीडियो सुनीता बेबी की वायरल होती रहती है. अबकी बार तो एक यूट्यूब चैनल जिसका नाम रसीला ठुमका है उसपर सुनीता बेबी का गुपचुप गुपचुप गाने वाला डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के अंदर बेबी ने काले सूट में जलवे बिखेरे है.
उनकी मस्त अदाओं से आस पास मौजूद भीड़ उनके एक एक स्टेप को देख घायल हो रही है. अगर आप इस वीडियो के अंदर सुनीता बेबी के डांस परफॉर्मेंस की एनर्जी देख लेंगे तो आप भी मदहोश हो जाएंगे. फुल एनर्जी के साथ सुनीता बेबी ने ऐसा जोरदार डांस किया है कि लोग खूब जोरदार तालियां बजा रहे है.
वीडियो पर अब तक 5.3 मिलियन व्यू आ चुके है. लगातार इस वीडियो को देखा जा रहा है. साथ ही वीडियो पर भर भरकर लोग प्यार भरे कमेंट भी सुनीता ने के लिए कर रहे है. सुनीता बेबी का यह वीडियो कोई पहला वीडियो नहीं है, जो वायरल है. इससे पहले भी कई सारे वीडियो सुनीता बेबी के इंटरनेट पर जमकर वायरल हो चुके है. तो सुनीता बेबी कोई नई डांसर नहीं बल्कि पुरानी सुपर हॉट डांस करने वाली डांसर है.