शाहरुख खान की जवान में हुई इस सुपरस्टार की एंट्री? कैमियो रोल में आएंगे नजर!!

jawan

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया है। पठान की रिकॉर्डतोड़ सक्सेस के बाद अब शाहरुख खान अगली फिल्म जवान के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। सोशल मीडिया पर अभी भी शाहरुख खान का बज बना हुआ है, क्योंकि अब उनकी पठान  ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं शाहरुख की जवान की बात करें तो पिछले दिनों इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं, जिसमें शाहरुख खान का धांसू लुक देखने को मिला था।

साल 2023 को धमाकेदार शुरुआत के बाद शाहरुख खान एक बार फिर से बड़े पर्दे पर छाने की तैयारी कर रहे हैं. साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली की फिल्म ‘जवान’ में किंग खान अलग अवतार में नजर आएंगे. अब इसे लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है. खबरों की मानें तो संजय दत्त इस फिल्म का हिस्सा हैं.

पठान की ब्लॉकबस्टर हिट के बाद अब शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं।

पठान की ब्लॉकबस्टर हिट के

बाद अब शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर अच्छा-खासा बज बना हुआ है। इस बज के बीच खबर आ रही है कि पुष्पा स्टारर अल्लू अर्जुन शाहरुख खान की इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं। इस खबर ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में खलबली मचा दी है। दोनों ही स्टार्स इंडस्ट्री के बेहद ही टॉप क्लास के स्टार्स हैं। ऐसे में इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। जिस पल से यह खबर सामने आई है अल्लू अर्जुन के फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रह गया है।

कर सकते हैं कैमियो रोल (Allu Arjun In Jawan ) बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरों पर चल रही है। फिल्म को मेकर्स 2 जून 2023 के दिन रिलीज करने वाले हैं। पठान के बाद फिल्म स्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर भी फैंस खासे एक्साइटेड हैं। दूसरी तरफ खबर आई है कि अल्लू अर्जुन भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का धमाकेदार कैमियो होने वाला

गुपचुप तरीके से की है शूटिंग

ताजा जानकारी सामने ये आई है कि अल्लू अर्जुन ने न सिर्फ इस फिल्म का ऑफर एक्सेप्ट किया है बल्कि वो निर्देशक एटली कुमार की फिल्म जवान में अपने हिस्से की शूटिंग भी गुपचुप पूरी कर चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अल्लू अर्जुन के कैमियो की जानकारी को मेकर्स ने काफी गुप्त रखा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिलहाल इस जानकारी गुप्त रखा है मगर ईद के दिन फिल्म के टीजर रिलीज के साथ ही अल्लू अर्जुन के कैमियो पर से भी पर्दा हटेगा। अब इस फिल्म का क्रेज फैंस को सांतवे आसमान पर पहुंचा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top