आपकेा बतादें की एंग्जाइटी की दिक्कत आज कल लोगों में बेहद आम देखनें को मिल रही है. बतादें की तनाव, चिंता और घूटन इस बीमारी की जड़ है. अगर बात की जाए इस बीमारी की वजह की तो आपको बतादें की किसी इंसान का अपनी अंदर की बात को शेयर ना कर पाना एक दिन एंग्जाइटी के रूप में तबदील हो जाता है. अगर आपके साथ ऐसा अक्सर हो रहा है तो आपको अपने डाॅक्टर से जल्द ही सपंर्क करना चाहिए.
चिंता और तनाव एंग्जाइटी की जड़ है और आज कल के लाइफस्टाइल में ये बीमारी सभी लोगों के लिए आम होती जा रही है. आपको बतादें की ये बीमारी लोगों मंे अक्सर तब देखनें को मिलती है जब लोग अपनी परेशानियों को हद से भी ज्यादा सेाचने लगता है और अपनी परेशानियो ंको किसी भी इंसान से शेयर नही कर पाता है. लेकिन आज कल लोगों की जिंदगी का ये बीमारी अब एक हिस्सा सा बन गई है. अगर आप भी ऐसी ही किसी बीमारी से जूंझ रहे है तो यहां दिए गए उपायों को एक बार जरूर अपनांए.
गहरी सांसे लें
आपको बतादें की अगर आप भी एंग्जाइटी से जूझं रहे है तो ऐसे में आपको गहरी सांसे लेनी चाहिए जिससे की आपका नवर्स सिस्टम तुंरत शांत हो जाता है. कुछ देर अपनी सांस को रोके रखें जैसे की आप 4 7 8 की तकनीक को भी अपना सकते है इसमें आपको 4 की गिनती पर सांस लेनी है और 7 की गिनती तक आपने अपनी सांसो को रोक कर रखना है इसके बाद आपको 8 पर अपनी सांसे मूंह से धीरे धीरे छोड़नी होगी.
ग्राउंडिंग तकनीक
ये एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से आप अपनको एंग्जाइटी में काफी फायदा हो सकता है बतादें की इस तकनीक में आपकेा वर्तमान में जीनें मे ंमदद मिलती है जैसे इसके दौरान आपने अपने चारों और ध्यान से देखना है और ऐसी 5 चीजों के नाम बताएं जिन्हें आप देख पा रहे है. इसके बाद आपकेा 4 ऐसी चीजों के नाम बताने है जिन्हें आप छू पा रहे है. वहीं 3 ऐसी चीजों के नाम आपकेा इसके बाद बताने है जिसे आप सुन पा रहे है. दो ऐसी ही चीजों के नाम जिन्हें आप सूघ सकते है. अंत में एक ऐसी चीज जिसका स्वाद आप ले सकते है.





