Zomato ने RBI को सरेंडर किया अपना एग्रीगेटर लाइसेंस, जानिए क्या है पूरी खबर

Zomato

Zomato Food Delivery Company Has Surrendered Its Aggregate License To RBI

आपको बतादें, कि Zomato जोमैटो जो कि एक फूड डिलिवरी कंपनी है ने हाल ही में आरबीआई को अपना एग्रीगेटर पेमेंट लाइसेंस सरेंडर कर दिया है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि कंपनी ने अभी अपनी मार्च तिमाही के नतीजों की भी पेश कश की है. जिससे कि ये सामने आया है, कि कंपनी अब मुनाफे में है. वहीं ये रिपोर्ट बैंक की तरफ से जारी किए गए है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि जोमैटो कपंनी पिछले साल के दिसंबर तिमाही के दौरान काफी ज्यादा घाटे में थी. जिसके बाद से मार्च तिमाही में हालात कुछ हद तक सुधरे हुए दिख रहे है. अब ऐसे में Zomato Payment Private Limited जोमैटो पेमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है. आइए जानते है पूरी खबर

रिपोर्ट के अनुसार पता चला है, कि हाल ही में जोमैटो पेमेंट प्राइवेट लिमिटेड जेडपीपीएल ने हाल ही में Reserve Bank Of India इंडिया को अपना एग्रीगेट पेमेंट लाइसेंस सरेंडर कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि जोमैटो कपंनी को ये लाइसेंस आरबीआई की तरफ से जनवरी के महीने में दिया गया था, वहीं पर अब जोमैटो कपंनी ने इस लाइसेंस केा खुद से ही आरबीआई को वापस कर दिया है.

जनवरी में मिला था कंपनी को लाइसेंस

आपको बतादें, कि जोमैटो कंपनी को आरबीआई की तरफ से Online भुगतान करने के लिए ये एग्रीगेट लाइसेंस दिया गया था. जहां पर जनवरी के महीने में कंपनी को ये लाइसेंस प्रदान कराया गया था. आपकेा बतादें, कि साल 2021 में जोमैटो कपंनी ने अपने साथ बिजनेस करने वाली कंपनी जेडपीपीएल को बिजनेस के लिए शामिल करने के लिए आवेदन दिया था. जिस आवेदन को अब वापस लेने का निर्णय भी कंपनी कर चुकी है. कंपनी ने बताया है, कि आवेदन देने के बाद से ही भारत के अंदर भुगतान का तरीका काफी ज्यादा डेवलेप हो चुका है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top