यूजर्स की स्कियोरिटी के लिए Apple और Google ने पेश किया ये बेहतरीन फीचर, जानिए डीटेल्स

Google And apple

Google And Apple Companies Launched The New Feature Of Detecting Unwanted Location Tracker

आपको बतादें, कि हाल ही में दुनिया की दो टाॅप कंपनियों ने साथ में मिलकर के एक बेहतरीन फीचर को तराशा है. जिसमें कि अब एप्पल और Android Users को केाई भी शख्स Tracking के जरिए से तंग नही कर सकेगा. आपकेा बतादें, कि पहले से ही ब्लूटुथ के जरिए से Apple और Android Users को ट्रैक किया जाता है. आइए जानते है इस न्यू फीचर के बारें में पूरी डीटेल्स

आपको बतादें, कि इस Bluetooth से होने वाली ट्रैकिंग से बचाव के लिए अब गूगल और एप्पल कंपनी ने एक अच्छा फीचर दिया है. जिसमें कि अब अगर कोई भी शख्स यूजर को ब्लूटुथ के जरिए से ट्रैक करने की कोशिश करेगा तो ऐसे में उन्हें पहले से ही एक अलर्ट दिया जाएगा. वहीं इस फीचर को हाल ही तौर पर इसलिए पेश किया गया है, ताकि एप्पल के एयरटैग्स को स्टॉकिंग का गलत तरीके से इस्तेमाल ना किया जा सके. बतादें, कि पिछले कई सालों में ट्रैकर के जरिए से होने वाली परेशानियों में काफी हद तक इजाफा हो चुका है. ऐसे में ये जरूरी है, कि इन दिक्कतों को रोका जाए. ऐसे में कपंनी ने मिलकर के इस सुविधा को पेश किया है. जिसमें कि ट्रैकिंग से पहले ही यूजर्स के पास में अलर्ट पहुंच जाएगा.

Software Update के साथ में ही काम करेगा ये फीचर

आपको बतादें, कि एप्पल और एंड्रायड यूजर्स जैसे ही अपने फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कर लेते है, तो उनके पास में ये सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. जिसमें कि हाल ही तौर पर गूगल और एप्पल कंपनीDetecting Unwanted Location Tracker डिटेक्टिंग अनवाॅनटेड लोकेशन ट्रैकर पर पार्टनरशिप में कार्य कर रही है. जिससे कि लोगों के पास ब्लूटुथ से ट्रैक होने का अलर्ट पहले ही पहुंच जाएगा. जानकारी के लिए बतादें, कि एंड्राॅइड में जैसे ही आप सॉफ्टवेयर अपडेट Android 6.0 करते है, तो ये विकल्प आपके पास में मौजुद हो जाएगा. इसके अलावा एप्पल के फोन्स में iOS 17.5 सॉफ्टवेयर अपडेट होने पर आपको ये विकल्प मिलने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top