Meaning of 4×4
जैसा कि आपने कई बार ये देखा ही होगा कि बहुत सी गाड़ियों के पीछे 4×4 एक संख्या लिखी होती है. जहां पर इस संख्या का मतलब कई लोगों को मालूम नही होता है. इसके साथ ही में ज्यादातर ये 4×4 नंबर आप सभी लोगों ने Mahindra Thar, Force Gurkha और Maruti Jimny जैसी गाड़ियों के पीछे लिखा देखा होगा. ऐसे में अगर आप भी इस नंबर का मतलब नही जानते है तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको यहां पर आज इस नंबर के बारें में बताने के लिए जा रहे है. आइए जानते है
4×4 का मतलब दरअसल में ये होता है, जिस भी कार के पीछे ये नंबर लिखा होता है उस कार के पहियों को इंजन से शक्ति मिलती है. जिसे फोर व्हील ड्राइव (4WD) के नाम से भी जाना जाता है. आपको बतादें, कि इस तरह की गाड़ियों में व्हीलस को जो ताकत मिलती है. उनकी मदद से कार एक अच्छा बैलेंस बना कर के रखा पाती है. जिससे कि ड्राइव कर रहे है व्यक्ति को कम परेशानियों को सामना करते हुए एक अच्छी और स्मूद ड्राइव मिल जाती है.
गाड़ियों के लिए दो प्रमुख प्रकार के ड्राइविंग सिस्टम होते हैं:
टू व्हील ड्राइव (2WD)
इसमें इंजन से केवल दो पहियों को शक्ति मिलती है.
फोर व्हील ड्राइव (4WD) या ऑल व्हील ड्राइव (AWD)
इसमें इंजन से सभी चार पहियों को शक्ति मिलती है.
4×4 सिस्टम का मुख्य लाभ यह है कि यह गाड़ी को सभी प्रकार की सतहों पर बेहतर नियंत्रण और स्थिरता प्रदान करता है. जब गाड़ी 4×4 मोड में होती है, तो सभी चार पहियों को इंजन की शक्ति मिलती है, जिससे गाड़ी की ग्रिप बेहतर होती है और यह कठिन रास्तों पर भी आसानी से चल सकती है.
4×4 सिस्टम से हो सकती है ये परेशानियां
कम माइलेज
4×4 सिस्टम की गाड़ियां आमतौर पर अधिक ईंधन खपत करती हैं, जिससे माइलेज कम होता है.
उच्च रखरखाव लागत
4×4 सिस्टम की गाड़ियों की मरम्मत और रखरखाव अधिक महंगा होता है.
भारी वजन
इस सिस्टम के कारण गाड़ी का वजन बढ़ जाता है, जिससे इसकी चालाकी कम हो सकती है.
गाड़ियों के पीछे लिखा 4×4 इस बात की जानकारी देता है कि वह गाड़ी फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है. यह सिस्टम गाड़ी को कठिन और दुर्गम रास्तों पर बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम बनाता है. हालांकि, इसका उपयोग करने से पहले इसके फायदे और नुकसान दोनों को समझना जरूरी है. कुल मिलाकर, 4×4 सिस्टम गाड़ी की क्षमता और नियंत्रण को बढ़ाता है, जिससे यह विभिन्न प्रकार की सतहों पर सुरक्षित और प्रभावी तरीके से चल सकती है.