Honda U-Go Electric Scooter बहुत ही सस्ती कीमत में 153km की शानदार रेंज और खास फीचर में पेश

Picsart 24 10 01 12 20 23 498

Honda U-Go Electric Scooter

दोस्तों अगर आप भी काफी शानदार लुक वाला स्कूटर लेना चाहते है तो अब पेश होने वाला है एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर. यह स्कूटर किस और स्कूटर निर्माता कंपनी का नहीं, बल्कि सबसे अधिक बिक्री करने वाले स्कूटर कंपनी का है.जो की होंडा है, बता दें होंडा का सबसे अधिक कोई स्कूटर बिकता है तो वो होंडा का होंडा एक्टिवा स्कूटर है. लेकिन अब मात देने इसको भी आने वाला है न्यू स्कूटर होंडा का ही. जिसका नाम होने वाला है Honda U-Go Electric Scooter

यह स्कूटर Honda U-Go Electric Scooter एक ऐसा EV स्कूटर है जो लंबी रेंज देकर सबको मात देगा. इसकी बैटरी इतनी दमदार और खास मिलेगी जो अच्छी रेंज देने में सक्षम रहने वाली है. अगर आप इसको लेते है तो इसमें आपको सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. साथ ही और क्या बैटरी होगी कैसे होगी इसकी जानकारी जानें.

Picsart 24 10 01 12 21 04 642

बैटरी रेंज की सुविधा

अगर आप इस आने वाले होंडा के न्यू electric scooter में मिलने वाले बैटरी पैक की जानकारी लेना चाहते है तो बता दें इसमें आपको दो अलग अलग बैटरी मिलेंगी जिसकी पावर अलग अलग है.

पहला वर्जन इस होंडा के स्कूटर का आपको मिलने वाला है 1.2KW तक की मोटर के साथ में, इसके अलावा इसका दूसरे वर्जन आपको 0.8KW की मोटर के साथ मिलेगा. हैवी इन स्कूटरों की अधिकतम गति लगभग 53 KMPL और 45 KMPL तक होने की संभावना है.

बता दें, होंडा अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों मॉडल में अपको अच्छी और पावरफुल तगड़ी बैटरी मिलेगी जो 1.44kWh के शक्तिशाली लिथियम-आयन बैटरी पैक है.
वहीं इसकी रेंज 65 किमी की रेंज में मिलेगी.

सभी डिजिटल फीचर

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो बता दें इसके सभी फीचर्स और फंक्शन आपको एक से बढ़कर एक मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल टर्न बाय टर्न नेविगेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट,साइड स्टैंड, आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.

जानें कीमत

होंडा के इस स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी बता देते है. बता दें इसकी कीमत 86000 रुपये से शुरू होगी. बता दें यह कीमत ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. जिसके बाद आपको और अधिक पैसे देने होंगे. वहीं इसके लॉन्च होने के बाद इसको फाइनेंस प्लान पर भी दिया जायेगा जिसके लिए बैंक लोन लेना होगा अपको. इसके बाद आपको डाउन पेमेंट करें है फिर हर महीने ईएमआई की किस्त देनी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top