Toyota Car Waiting Period:
आपको बतादें, कि Toyota टोयोटा की बहुत सी गाड़ियों केा मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है . जहां पर इस कपंनी की गाड़ियां लोग सुरक्षा के हवाले से ज्यादा तर खरीदना भी पसंद करते है. ऐसे में अगर आप भी मई के महीने में टोयोटा कंपनी की गाड़ियों में से एक गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे है. तो इस खबर पर नजर जरूी डाल लें जिसमें कि हम आज आपको बताने के लिए जा रहे है कुछ जरूरी डीटेल्स के बारें में. जहां पर हम आपको बताएंगे कि टोयोटा कंपनी की किस गाड़ी पर आपकेा करना पड़ सकता है कितना इंतजार. जानिए डीटेल्स
Toyota Fortuner के लिए करना होगा इतना इंतजार
आपको बतादें, कि अगर आप हाल ही में टोयोटा की फाॅच्र्यूनर कार को खरीदना चाहते है. तो इस गाड़ी के लिए वेटिंग पीरियड काफी लंबा हो सकता है. जिसमें कि आपको बतादें, कि टोयोटा फाॅच्र्यूनर को इस महीने में बुक कराने के बाद से आपको दो या तीन महीने के बाद से ही ये गाड़ी मिल पाएगी.
Toyota Innova Hycross
टोयोटा कपंनी की Innova Hycross इनोवा हाईक्राॅस को अगर आप घर लाना चाहते है, तो आपको बतादें इसके लिए वेटिंग पीरियड काफी लंबा रखा गया है. जहां पर मई के महीने में अगर आप इस कार को बुक करते है, तो आपको 14 महीनों तक का इंतजार तो जरूर करना पड़ेगा. जिसमें कि 14 महीनें के बाद से ही आपको इस कार की डिलिवरी मिल पाएगी. वहीं अगर आपने इस कार को अप्रैल के महीने में बुक कर दिया है तो आपको इसके लिए 12 महीनों तक का इंतजार करना होगा.
Toyota Innova Crysta
बतादें, कि इस कार को मार्केट में डीजल इंजन के साथ में पेश किया जाता है. जहां पर ये एक एमपीवी कार है, जिसकी डिमांड भी मार्केट में काफी ज्यादा है. आपको बतादें, कि अगर आप इस कार को बुक करते है, तो आपको इसके लिए 5 महीने तक का इंतजार तो जरूर करना होगा.