Toyota New SUV Cars IN 2025:
आपको बतादें, कि खबरों के हवाले से हाल ही में ये पता चला है, कि जल्द ही मार्केट में टोयोटा कपंनी के द्वारा 3 SUV एसयूवी गाड़ियों को लाॅन्च किया जा सकता है. जिन्हें Toyota टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की तरफ से पेश किया जा सकता है.वहीं आपको बतादें, कि इन तीन एसयूवी गाड़ियों में से एक गाड़ी इलेक्ट्रिक भी हो सकती है. इसके साथ ही में बताया जा रहा है, कि कंपनी अपनी Hybrid SUV हाइब्रिड एसयूवी भी लाॅन्च किए जाने की उम्मीद है. अगर आप भी कोई एसयूवी कार खरीदने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको इन तीन गाड़ियों के बारें में डीटेल्स देने के लिए जा रहे है. आइए जानते है
Toyota Electric SUV Cars
बतादें, कि कपंनी की दी गई रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले साल 2025 में टोयोटा की तरफ से इस Electric Car इलेक्ट्रिक कार को पेश किए जाने की उम्मीद है. जहां पर Urban SUV अर्बन एसयूवी के काॅनसेप्ट पर ये गाड़ी बेस्ड होने वाली है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि बतादें, कि अर्बन एसयूवी होने के कारण से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है, कि इसमें बेस्ट सुविधाओं के साथ ही में एडवांस फीचर्स भी कंपनी की तरफ से दिए जा सकते है.
Toyota Fortuner MPEV
जानकारी के लिए बतादें, कि टोयोटा कंपनी अपनी Fortuner फाॅच्र्यूनर का न्यू एडिशन भी जल्द ही मार्केट में पेश कर सकती है. जिसमें कि ये एक Mild Hybrid Electric Vehicle माइल्ड हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल होने वाली है. बेहतरीन पावर और टार्क जेनरेशन सिस्टम के साथ में टोयोटा कंपनी की ये गाड़ी होने वाली है. इसके साथ ही में New Fortuner EV न्यू फाॅच्र्यूनर ईवी कार के अंदर जीडी सीरीज डीजल इंजन भी कंपनी की तरफ से दिया जा सकता है. परंतु आपको बतादें, कि इस जानकारी को अभी पुर्ण रूप से कंपनी ने नही बताया है.
7-Seater Toyota Hyryder
साल 2025 की शुरूआत में ही इस कार को पेश किए जाने की उम्मीद है. बतादें, कि इस कार में आपकेो 7 सीटर की सुविधा मिलने वाली है. इसके साथ ही में बतादें, कि कंपनी इस कार में आपको काॅस्मैटिक्स की सुविधा को भी अपडेट करके देने वाली है. वहीं बात करें अगर इंजन के बारें में तो आपको इस कार के अंदर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी दिया जाने की संभावना है. इस अर्बन क्रूजर हाईराइडर कार का मुकाबला मार्केट के अंदर टाटा सफारी , एमजी हेक्टर कार के साथ में हो सकता है.