Car Care Tips:
अब जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि गर्मियों का मौसम आ चुका है, जिसमें कि इस मौसम के दौरान अक्सर हमारी कार काफी ज्यादा हीट हो जाती है. जिससे कि हमे भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार कार के अंदर आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है. जिसे ठीक करना बहुत ज्यादा है. ऐसे में आपको बतादें, कि अगर आप चाहते है, कि गर्मियों के मौसम में आपकी कार कूल बनी रहे. तो आपको कुछ टिप्स का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी कार को कूल रख सकते है. तो आइए जानते है
शेड में ही करें कार को पार्क
आपको बतादें, कि गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग अपनी गाड़ी को धूप में ही पार्क कर देते है. ऐसे में आपको बतादें, कि गर्मी के अगर आप अपनी गाड़ी को पार्क करते है, तो आपकी गाड़ी के अंदर आग लगने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है जिसका कारण है गाड़ी में हीट का पैदा होना. इसलिए ये बेहद जरूरी है, कि आप अपनी गाड़ी को हमेशा Shades शेड में ही पार्क करें. जिससे कि आपकी गाड़ी को हीट से बचाया जा सके.
विंडशिल्ड/Windshield के लिए खरीदें सनशेड
अगर आप चाहते है, कि आपकी कार अंदर से गर्म ना हो, तो ऐसे में विंडशिल्ड को अच्छे से कवर जरूर करें. जिससे कि कार को हीट से बचाना आपके लिए आसान हो सके. आपको बतादें, कि जब आप अपनी कार के विंडशिल्ड पर सनशेड का इस्तेमाल करते है, तो ऐसे में आपकी कार के अंदर सीधी धूप एंटर नही कर पाती है, जिससे कि आपकी कार ठंडी रहती है.
ड्राइव से पहले कुछ मिनट के लिए ओपन करें विंडो
आप जब भी गर्मियों के मौसम में कार को ड्राइव करने जाए, तो ऐसे में कुछ देर के लिए पहले से ही ंिवंडो को ओपन कर के छोड़ दें. जिससे कि आपकी कार के अंदर जितनी भी हीट जमा होती है, वो आसानी से निकल सके. वहीं जैसे ही आपकी कार का केबिन एक सही टेम्परेचर पर आ जाता है, तो आप कार को ड्राइव कर सकते है.