Sunroof In Cars:
आज के टाइम में सनरूफ कार का एक ऐसा फीचर बन चुका है, जो कि लगभग बहुत सी गाड़ियों में दिया जा रहा है. ऐसे में आपको बतादें, कि इस फीचर की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. परंतु आपको बतादें, कि जहां पर ये फीचर गाड़ी को शानदार दिखाने में मदद करता है वहीं पर ये फीचर कई नुकसान भी लेकर के आता है. जिसमें कि सनरूफ का ये बेहतरीन फीचर गर्मियों के मौसम में बहुत से नुकसान दे सकता है. आइए जानते है कि क्या हो सकते है सनरूफ के नुकसान
ये हो सकते है Sunroof के नुकसान
आपको बतादें, कि Sunroof सनरूफ फीचर के कार में होने से आपको नुकसान भी हो सकता है. जिसमें कि इस फीचर से गर्मियों के मौसम में ज्यादा गर्मी लग सकती है. बतादें, कि सनरूफ की वजह से गर्मियों के मौसम में अक्सर कार ज्यादा गर्म हो जाती है. ऐसे में आपको बतादें, कि गर्मियों के मौसम में इस कार का इस्तेमाल कम करना चाहिए.
AC का हो सकता है ज्यादा इस्तेमाल
अगर आपकी गाड़ी में Sunroof सनरूफ मौजुद है, तो ऐसे में गाड़ी के अंदर काफी गर्मी पैदा हो जाती है. जिसमें कि ऐसी कंडीशन में एसी का इस्तेमाल ज्यादा करना पड़ता है . ऐसे में सनरूफ होने से आपकी कार के एसी को भी नुकसान पहुंच सकता है. ज्यादा स्पीड पर एसी चलाने से एसी की क्षमता पर भी इसका असर देखनें को मिल सकता है. इसलिए सनरूफ वाली कार का इस्तेमाल करने से थोड़ा बचना चाहिए.
कार की एवरेज पर पड़ सकता है प्रभाव
आपको बतादें, कि जब कार के अंदर सनरूफ का फीचर होता है. तो ऐसे में आपकी कार का एसी ज्याद क्षमता के साथ काम करता है जिससे कि केबिन को ठंडा रखा जा सके. ऐसे में आपको बतादें, कि एसी की क्षमता ज्यादा होने पर गाड़ी की एवरेज अफेक्ट हो सकती है.