Rajnath Singh ने PoK पर दिया बड़ा बयान, कहा नही है बल के साथ कब्जा करने की जरूरत, जानिए डीटेल्स

RAJNATH SINGH STANDING WITH INDIAN FLAG AT THE BACK

Rajnath Singh:

आपकेा बतादें, कि हाल ही में राजनाथ सिंह एक बयान काफी ज्यादा वायरल होता देखा जा रहा है. जिसमें कि उन्होनें PoK पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर के एक बड़ा दावा कर दिया है. बतादें, कि राजनाथ सिंह ने बताया है, कि पाकिस्तान द्वारा कब्जे में जो कश्मीर है, उस पर हमे बल के साथ कब्जा करने की केाई जरूर भविष्य में नही पड़ने वाली है ऐसा इसलिए है, क्योंकि कश्मीर के अंदर अब जो विकास होने वाला है, उसके बाद से वहां के लोग खुद ही भारत के कश्मीर में रहना पसंद करने लगेंगे.

राजनाथ सिंह ने दिया बड़ा बयान

आपको बतादें,कि हाल ही में अपने बयान में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया है, कि कश्मीर के अंदर अब विकास शुरू हो चुका है. जिसमें कि पहले की तुलना में यदि देखा जाए तो यहां पर काफी चीजों में अब सुधार भी हो चुका है. यहां की जमीनी स्थिति में भी अब काफी हद तक बदलाव आ चुका है.

क्या Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर में होंगे चुनाव?

आपको बतादें, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया है, कि कश्मीर के अंदर भी चुनावों का आयोजन कराया जाएगा. यहां पर भी सरकार बनेगी. हालांकि जम्मू कश्मीर में कब चुनाव होंगे इससे जुड़ी जानकारी को साझा नही किया गया है. इसके साथ ही में उन्होनें अपने बयान में ये कहा है, कि जिस तरीके से इस समय जम्मू और कश्मीर में बदलाव हो रहे है और वहां पर विकास की गति तेज हो रही है. ऐसे में जल्द ही जो कश्मीर इस वक्त पाकिस्तान के कब्जे में वो लोग भी भारत के कश्मीर का हिस्सा और दूसरे भाग को भारत के साथ मिलाने में लगजाएंगे. राजनाथ सिंह बतातें है, कि पीओके के लोगों को जोर जबरदस्ती के साथ में यहां पर लाने की कोई जरूरत नही पड़ने वाली है. क्योंकि जम्मू कश्मीर में होती तरक्की को देख कर के और यहां के विकास को देखकर के लोग खुद ही यहां पर आने को मजबूर हो ही जाएंगे ऐसे में किसी के साथ में केाई जोर जबरदस्ती नही की जाने की जरूरत है. राजनाथ सिंह ने बताया है, कि जम्मू कश्मीर में भी चुनाव होने की पूरी संभावना है. जिसके लिए अभी तक को समय नही दिया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top