Throat Infection: बदलता हुआ मौसम अपने साथ में कई बीमारियों केा लेकर के आता है. जिसमें कि अगर आपको भी बदलते हुए मौसम के साथ कई परेशानियां होती है, तो ये जरूरी है कि आप अपना ख्याल ज्यादा से ज्यादा रखें. अक्सर देखा जाता है, इस मौसम से और बदलती हुई जलवायु के कारण से लोगों को सर्दी, जुखाम और गले में खराश जैसी दिक्कतें होती है. जिनसे आसानी से छुटकारा नही पाया जा सकता है. अगर आप भी इस समय गले की खराश से परेशान है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, कि जिनकी मदद से आप अपनी गले की खराश को आसानी के साथ ठीक कर सकते है. तो चलिए जानते है इन टिप्स के बारें में पूरी डीटेल्स.
इन बातों का रखें खास ख्याल
अगर आप चाहते है कि आप सर्दी और जुखाम जैसी दिक्कतों के शिकार ना बने. तो ऐसे में धूप में से आकर के डायरेक्ट एसी के अंदर ना जाए. ऐसे में आपकी बाॅडी का तापमान बिगड़ सकता है. इसलिए जरूरी है, कि आप कुछ देर पंखे में बैठ कर के अपना पसीना सुखांए और उसके बाद ही आप एसी में जाए.
-कई गार अपने गले को ठंडक पहुंचाने के लिए हम ठंडी चीजें जैसे कोल्ड ड्रिंक, आइस्क्रीम जैसी चीजों केा सेवन करते है. जो कि आपके गले को बुरी तरह से नुकसान दे सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप इन चीजों को खांए या पींए.
-अगर आपके गले में काफी ज्यादा खराश रहती है, तो ऐसे में एक ग्लास के अंदर पानी भरकर के उसके अंदर थोड़ा सा नमक डाल लें. जिससे कि आपको गरारे करने है. इससे आपको गले में राहत मिल सकती है.
-कई बार गले में खराश के साथ साथ बलगम की दिक्कत भी हो जाती है, तो ऐसे में आपको दो से तीन बार स्टीम जरूर लेनी चाहिए. जिससे कि अंदर से बलगम आसानी से निकल सके.
-खराश और खांसी होने पर आपको ये ट्राय करना चाहिए, कि आप बासी खाना बिलकुल भी ना खाए और साथ ही में ठंडा खाना ना खांए.
काढ़ा बनाकर के पींए
गले में खराश होने पर आपको दिन में तीन से चार बार काढ़े का सेवन करना चाहिए. जिससे कि आपके गले को काफी आराम महसूस हो सके. आपको बतादें, कि अगर आप काढ़ा पीते है, तो इससे आपके अंदर जमी हुई बलगम भी आसानी से खत्म हो जाती है. इसके साथ ही में काढ़े की मदद से आपकी इम्यूनिटी भी स्ट्रांग होती है.