BJP पार्टी का संकल्प पत्र हुआ जारी, आज PM Modi ने किए ये वादें, जानिए पूरी डीटेल्स

Lok Sabha Election 2024

BJP Party: आपको बतादें, कि आज के दिन यानि 14 अप्रैल को भाजपा पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. जिसमें कि इस बार उन्होनें देश के अंदर महिलाओं समेत युवाओं और गरीबों के लिए इस बार कुछ बड़े दावे भी किए है. आपको बतादें, कि देश के अंदर इस समय चुनावी दौर जारी है. जहां पर हर एक पार्टी बेहतरीन तरीके से इन चुनावों की तैयारियों में लगी है. जगह जगह पर चुनावों के सभाओं और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं पर सभी पार्टियां जनता के बीच में जाकर के अपने उपलब्धियों को गिनवाते हुए विपक्षी पार्टी को निसाना भी बना रही है. ऐसे में भाजपा पार्टी ने आज अपना सकंल्प पत्र जारी किया है. आपको बतादें, कि इस संकल्प पत्र को जारी करते हुए इसमें गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा पार्टी अध्यक्ष जेपी नडडा समेत राजनाथ सिंह भी यहां पर मौजुद रहे है.

आपको बतादें, कि आज जिस सकंल्प पत्र को जारी किया है. उसमें महिलाओं समेत गरीबों और युवाओं के लिए काफी कुछ नया सरकार लेकर के आने वाली है. जिसमें कि ये भी बताया जा रहा है, कि इस बार इस संकल्प पत्र के जारी होने के बाद से आधी आबादी के लिए बहेतरीन प्लान की शुरूआत की जाने वाली है. वहीं आपकेा बतादें, कि भाजपा पार्टी ने इस घोषणा पत्र का नाम 2047 के नाम से भी रखा है. बताया जा रहा है, कि ये पत्र मोदी की गारंटी पर भी आधरित होने वाला है. इसके साथ ही में उन्होनें बताया है, कि सरकार ने ज्यादा फोकस इस बार नौकरियों पर रखा है. इसके साथ ही में ये बताया जा रहा है, कि गरीबों के लिए पोषकतत्व भोजन और वहीं गरीबों के लिए और भी बेहतरीन प्लान इस बार सरकार की तरफ से लाए जाने वाले है.

आपको बतादें, कि घोषणा पत्र में इस बार मुद्रा योजन की रकम को 10 लाख रूपये से बढ़ाकर के 20 लाख रूपये तक का कर दिया गया है. वहीं जनता के लिए 5 लाख रूपये तक का ईलाज फ्री में किए जाने का वादा भी सरकार की तरफ से किया जा रहा है. इसके साथ ही में पीएम मोदी ने अपने बयान में ये भी कहा है, कि अब गांव में जो महिलांए मौजुद है, वे अब ड्रोन पायलट बनने वाली है. वहीं जिन लोगों को केाई नही पुछता है, उन्हें मोदी पुजता है. इन्ही विचारों के साथ ही में सरकार ने इस बार अपने घोषणा पत्र को जारी कर दिया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top