सत्संग हादसा:- बढ़ गया भोले बाबा के सत्संग में हुई मौतों का आंकड़ा, पहुंच 100 के पार

hath

मंगलवार को हाथरस में हो रहे भोले बाबा के सत्संग में अचानक से भगदड़ मच गई जिसकी वजह से बहुत से लोग घायल हो गए और कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अब जब पुलिस भगदड़ मचने का कारण पता कर रही है तो बहुत सी चौका देने वाली चीजें सामने आ रही हैं.

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

hath2
अपनों की मौत से व्याकुल होते परिजन

इस हादसे में हुई मौतों का आंकड़ा 27 से 121 तक पहुंच गया है. मिली हुई जानकारी के अनुसार सत्संग कर रहे बाबा के सेवादारों के द्वारा ही भीड़ में भगदड़ मचवाने का शक किया जा रहा है. साथ ही ऐसा भी बताया जा रहा है कि सेवादारों ने भीड़ पर लाठियां भी चलाएं ताकि वह भीड़ को काबू में कर सके लेकिन इससे भी और ज्यादा बेकाबू हो गई और बहुत से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तथा बहुत से लोग घायल हो गए जिनकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

hath3
हाथरस में सत्संग करते बाबा

बाबा के मैनेजर ने किया फोन बंद

यूपी पुलिस बाबा के सेवादारों को शक में दायरे में घेरें हुए हैं. और इसी कारण बाबा से जुड़े हर व्यक्ति और सत्संग में उपस्थित उनके सेवादारों की जांच पड़ताल सही से की जा रही है. हादसे के बाद से बाबा के ट्रस्ट की मैनेजर एस.के सिंह मैं अपना मोबाइल बंद कर लिया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही हैं. मेरी कोई जानकारी के अनुसार एसके सिंह बाबा के गांव में उनके पिता की जमीन पर बने ट्रस्ट को चलाता है.

hath1
जांच पड़ताल करती हुई पुलिस

भारी पुलिस बल को घटनास्थल पर किया गया तैनात

हाथरस के सत्संग में हुए हादसे से मौतों का आंकड़ा 100 के पार चला गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हाथरस के घटना स्थल पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. तीन पीएसी के कमांडेंट, तीन अलीगढ़, एटा, आगरा कि कंपनियां, दो कंपनियां NDRF व SDRF की तैनात की गई है. इनके साथ-साथ डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी यहां पर आई हुई है, जो की यहां पर हुई घटना के सबूतों को इकट्ठा करने का काम कर रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top