छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने, महिला के शव को उसकी ही निजी जमीन पर दफनाने की दी इजाजत

HC1

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कुछ समय पहले एक बिस्तर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने याचिका दायर की थी जिसमें उसने अपनी मां के पार्थिव शरीर को उनकी ही निजी जमीन में दफनाने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने धर्म के अनुसार अपनी मां का अंतिम संस्कार अपने खुद के रीति रिवाज के द्वारा करने का पूरा अधिकार रखता है.

HC2

छत्तीसगढ़ के एक जिले बस्तर से एक मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने हाई कोर्ट में अपनी मां के पार्थिव शरीर को उनकी ही निजी जमीन पर दफनाने के लिए याचिका दाहिर की थी जिस पर हाई कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. और साथ ही हाई कोर्ट द्वारा पुलिस को यह आदेश दिए गए हैं कि जब तक उसे महिला का शव उसकी ही जमीन पर दफन नहीं कर दिया जाता तब तक उसके परिवार को पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा दी जाए.

HC3
चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने इस फैसले को पुलिस अध्यक्ष, चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर, और राज्य सरकार को इस याचिका के आदेश की जानकारी देने के लिए उप-माधिवक्ता प्रवीण दास से कहा है. अधिवक्ता प्रवीण तुलस्यान के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोर्ट में न्यायाधीश ‘पार्थ प्रतीम साहू’ ने कहा कि हर व्यक्ति को संविधान के अनुसार सभ्य और ढंग से जीवन जीने का अधिकार है. इस पर पहले से ही कानून बना हुआ है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के अनुसार मनुष्य अपने अनुसार सार्थक जीवन जी सकता है और यह बात मरे हुए व्यक्ति पर भी लागू होती है.

याचिका दायर क्यों करनी पड़ी?

WhatsApp Image 2024 07 03 at 09.49.05 00ae4aa6
गांव एर्राकोट

अधिवक्ता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बिस्तर जिले के एक गांव एर्राकोट के रहने वाले रामलाल कश्यप ने यह याचिका हाईकोर्ट में दायर की है. बताया जा रहा है कि उसकी मां की मृत्यु 28 जून को हो चुकी है इसके बाद वह अपने ईसाई धर्म के अनुसार अपनी मां के सबको अपनी ही निजी जमीन पर दफना चाहते हैं. लेकिन ऐसा करने से परपा थाने की पुलिस द्वारा उन्हें रोक दिया गया. और उसे अपनी मां के शब्द को 15 किलोमीटर दूर एक गांव कोरकपाल में बने एक अलग कब्रिस्तान में जाकर दफन करने के लिए कहा. इसके बाद व्यक्ति ने हाई कोर्ट में अपनी रीति-रिवाज के अनुसार संस्कार करने के लिए याचिका दाहिर कर दी. जगदलपुर के चिकित्सा महाविद्यालय में उसे व्यक्ति की मां के शव को रखा गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top