Techno Spark Go 1
दोस्तों वैसे तो यह कहना गलत नहीं होगा की आज के मौजूदा समय में हर एक फोन कंपनी इंडियन टेक मार्केट के अंदर अपने बेस्ट से बेस्ट फोन लॉन्च कर सबको पीछे करने की कोशिश में है. चाहे कोई भी फोन कंपनी हो वो लोगों की डिमांड को समझते हुए ही अपने फोन लॉन्च कर रही है. इसी बीच एक खबर आई है की बहुत ही जल्दी एक न्यू फोन और लॉन्च होने वाला है. यह फोन किस ओर फोन कम्पनी का नहीं बल्कि टेक्नो का है.
इस हैंडसेट का नाम है Techno Spark Go 1 5G Smartphone यह फोन आपको शानदार लुक और सॉलिड बॉडी के साथ पेश है. इसमें आपको खास फीचर और एक बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन दी जा रही है. इसकी फोन बैटरी भी एकदम धांसू दी रहा है, जिसको आप फुल चार्ज करने के बाद लंबे समय तक यूस कर सकते है. कैमरा भी एकदम DSLR जैसे फोटो वीडियो देगा जिसके आगे कैमरा भी फेल होने वाले है. यह फोन बहुत जल्द टेक बाजार के अंदर सभी बाकी अन्य 5G Smartphone को टक्कर देगा. चलिए जानते है इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Techno Spark Go 1 Display Information
इस फोन की स्क्रीन सबसे पहले आपको बता देते है. इस Techno Spark Go 1 5G Smartphone में आपको 6.67 इंच का पंच होल डिस्प्ले दिया जाने वाला है. यह स्क्रीन आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आपको दिया जाएगी, जो 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है. इसी के साथ साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया जाने वाला है.
Battery Capacity
Battery की कैपेसिटी भी जान लें, इसकी बैटरी आपको 5000mAh की तगड़ी बैटरी है, जो दमदार है. यह बैटरी आपको 15watt का चार्जर भी देगी.
Camera
Camera Quality की भी बात कर लेते है. इसमें आपको इसका बैक साइड मैन वाला कैमरा 13MP का प्राइमरी कैमरा के तौर पर दिया जा रहा है. साथ ही साथ इसका दूसरा बैक कैमरा 05MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड दिया जाएगा, तीसरा वाला कैमरा इसका 12MP ल डेप्थ सेंसर के साथ है. इसी के साथ 08MP फ्रंट कैमरा भी मौजूद है वो भी फुल HD में.
Price
Tecno Spark Go 1 5G Smartphone की कीमत भी जान लीजिए. इसकी कीमत आपको ₹3999 से लेकर ₹7999 के बीच में पढ़ने वाली है. ऑफर के जरिए आपको यह फोन ₹1000 से ₹2000 के डिस्काउंट पर मिलेगा. अगर आप इसको छूट पर लेते है तो आपको ईएमआई पर ₹2999 से लेकर ₹3499 तक की emi पड़ेगी.