Moto Edge 70 Pro 5G
अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अब मोटरोला का Moto Edge 70 Pro 5G Smartphone आ गया है मार्केट में. यह फोन इतनी सॉलिड बॉडी के साथ दिया जा रहा है कि अगर यह धोखे से आपके हाथ से गिर भी जाएगा तब भी टूटेगा नहीं. सॉलिड बॉडी के साथ आपको यह फोन अवेलेबल मिलेगा, जिसमें दमदार नॉन रिमूवेबल बैटरी होगी जो धुआंधार बैकअप देगी.
वहीं अगर आप वीडियो और फोटोग्राफी की चिंता कर रहे हैं तो बेस्ट मेगापिक्सल के साथ इस फोन का कैमरा अवेलेबल मिलेगा. इसके अलावा फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन आपको मिलेगी जो गोरिल्ला प्रोटेक्शन में मिलेगी. इसके अलावा क्या क्या इसमें खास है जान लीजिए.
Moto Edge 70 Pro 5G के सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन जानें
Moto Edge 70 Pro 5G Smartphone मोबाइल में मिलने वाली स्क्रीन की भी सबसे पहले आपको जानकारी देते है. इस मोटो मोबाइल में आपको 6.82इंच का पंच होल डिस्प्ले स्क्रीन दिया जा रहा है, जो 144Hz का रिफ्रेश रेट देगा, इसके अलावा इसी फोन में 1080×3200 पिक्सल रेजोल्यूशन भी दिया जा रहा है. साथ ही साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर के साथ आपको मिलेगी.
बैटरी की डिटेल्स
बैटरी की डिटेल्स भी जान लें, इसकी बैटरी आपको दमदार मिलेगी. Moto Edge 70 Pro 5G Smartphone के अंदर आपको 7100mAh की बड़ी बैटरी दी जाने वाली है. यह बैटरी आपको आपको 150watt के चार्जर के साथ मिलेगी.
कैमरा की जानकारी
कैमरा इसका आपको तड़गा मिलेगा. इस मोटो के फोन के हैंडसेट में आपको तीन कैमरे का सेटअप दिया जाने वाला है. यह पहला कैमरा आपको 30MP मेन कैमरा के साथ दी जाने वाली है.दूसरा कैमरा इसका 30 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड दिया जाएगा, साथ के 13MP ल डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. जबकि इसके साथ 64MP फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की सेल्फी कैमेरा होगा.
कीमत और लॉन्च डेट
कीमत भी आपको इसकी बता देते है, इस Moto Edge 70 Pro 5G Smartphone की कीमत आपको ₹22999 से लेकर ₹24999 के बीच में पढ़ने वाली है ऐसी संभावनाएं है.