Tata Sumo
TATA की गाड़ियां आज से नहीं कई सालों से भारत के ऑटो बाजार के फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर कमाल करते हुए दिखती है. ऐसे में अब एक और मॉडल लग्जरी फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ पेश हो चुका है इंडियन ऑटो बाजार के अंदर. यह गाड़ी कोई और नहीं बल्कि टाटा की टाटा सूमो Tata Sumo एसयूवी है.
आज के समय में टाटा की यह गाड़ी लोगों को काफी पसंद आने वाली गाड़ी बन चुकी है. इसकी सेल्स जमकर हो रही है और लोगों को यह गाड़ी काफी अट्रैक्ट कर रही है. इसका लग्जरी इंटीरियर और खास एक्सटीरियर फंक्शन सबके दिलों पर छाने वाला है. जबकि इसके अंदर अपको तगड़ा भूकंप मचा देने वाला इंजन भी दिया जाने वाला है. आइए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

All Digital Features
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो बता दें इसके अंदर अपको एक से अधिक एक खास और डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है. इस Tata Sumo को 7-सीटर कार के अंदर अपको डिजिटल डिस्प्ले, सीट बेल्ट अलर्ट, चाइल्ड लॉक, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट, फोकस लाइट , बड़ा हेडरूम और लेगरूम, पॉवर स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर है.
Engine
इंजन की अगर जानकारी दें तो बता दें इसका इंजन आपको एकदम तगड़ा और धांसू मिलेगा. बता दें इस टाटा की न्यू टाटा सूमो एसयूवी के अंदर अपको 2956 cc वाला तगड़ा इंजन मिलेगा जो 1978 cc और 1948 cc तक का टॉर्क पैदा करने में मदद करेगा. वहीं अगर इसके माइलेज की जानकारी दें तो इसके अंदर अपको लगभग लगभग 14.07 to 15.3 kmpl तक का मायलेज मिलेगा.
Tata Sumo Price
कीमत की भी आपको पूरी डिटेल बता देते है. अगर आप Tata Sumo की खरीदारी करते है तो आपको Tata Sumo की यह गाड़ी 8 लाख से शुरू मिलेगी. यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है टाटा की इस गाड़ी की. वहीं अगर आप ऑन रोड कीमत की जानकारी दें तो बता दें, यह ऑन रोड होकर अधिक ही जाती है. जिसके लिए आपको टैक्स और जीएसटी दोनो पे करना होगा. वहीं अगर आप इसको फाइनेंस पर लेते है तो यह सुविधा भी आपको टाटा मोटर्स द्वारा बड़े ही आराम से दी जा रही है. जिसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा इस गाड़ी को लेने के लिए. जिसपर अपको कुछ प्रतिशत ब्याज दर चुकाना होगा.