Noida Property Price: रियल एस्टेट मार्केट में उछाल, अंडर-कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी के बड़े दाम, इतने में खरीदें जमीन

Picsart 24 10 14 11 29 56 308

Noida Property Price

दोस्तों महंगाई का दौर इतना बढ़ चुका है कि हर एक चीज पर लगातार महंगाई दर बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में अगर प्रॉपर्टी की बात करें तो आज के मौजूदा समय में जिन लोगों के पास भी प्रॉपर्टी है या फिर जो लोग भी प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, वह यही सोचकर खरीद रहे हैं कि आने वाले समय में उनकी प्रॉपर्टी के दाम दोगुनी हो जाएंगे. तो अगर आप भी कोई प्रॉपर्टी लेना चाहते हैं तो आपको बता दें, बहुत तेजी से नोएडा में प्रॉपर्टी के दाम उछाल मार रहे हैं.

यह कहना गलत नहीं होगा कि नोएडा में प्रॉपर्टी के दाम तूफान की तरह तेजी से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं. अगर आंकड़ों की जानकारी दें तो आपको बता दें एक सर्वे के अनुसार नोएडा में प्रॉपर्टी की डिमांड या फिर सालाना खर्च की बात करें तो इस हिसाब से इसका खर्च 15.72 फीसदी तक बड़ा हुआ माना जा रहा है.

Picsart 24 10 14 11 30 09 858

सर्वे आया सामने

अगर आप नोएडा में कोई प्रॉपर्टी लेते है तो बता दें, एक रिपोर्ट के अनुसार सामने आया है की नोएडा में सालाना आधार पर 13.1 फीसदी का इजाफा होता है. इसकी बड़ी और साफ वजह यह मानी जा रही है कि लोग नोएडा में मकान लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

बता दें लगातार देखा जा रहा है की नोएडा में मकान मालिकों की डिमांड तेज हो रही है. आवासीय मकानों के दाम में लगभग 46.2 फीसदी की वृद्धि हुई हुई पिछले साल के मुकाबले. वहीं अगर जानकारी एनसीआर शहर की दें तो वहां करीब 11,625 रुपये प्रति वर्ग फुट (PSF) इजाफा हुआ है.

जानें नोएडा की प्रॉपर्टी रेट

अगर आप पूरी तरीके से मन बना चुके हैं नोएडा में प्रॉपर्टी लेने का तो वहां के रेट भी आपके लिए जानना बेहद जरूरी है.

बता दें, एक रिपोर्ट में बताया कि बिल्डर फ्लोर की औसत कीमत करीब 3,800 रुपये प्रति वर्ग फुट है नोएडा के अंदर, मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट के लिए अगर आप जगह देख रहे है तो वहां अपको 10,100 रुपये प्रति वर्ग फुट जमीन मिलेगी. आवासीय घरों के लिए अगर आप ले रहे है जमीन तो आपको इसका रेट 17,000 रुपये प्रति वर्ग फुट पढ़ने वाला है और शानदार विला के लिए आपको रेट पड़ेगा 18,900 रुपये प्रति वर्ग फुट तक.

नोएडा में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी के रेट बहुत हाई

अंडर-कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी अगर आप लेना चाहते है और वहीं पर घर बनाने की सोच रहे है तो यह एक अच्छा प्लान है. भले ही आज के समय में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी आपको महंगी मिलेगी लेकिन उसके दाम आने वाले समय में और ज्यादा हो जाएंगे. आंकड़ों और कीमतों की माने तो आपको बता दे कीमतों में सालाना आधार पर 69 फीसदी का भारी उछाल आ रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top