Suzuki Access 125
दोस्तों अब रोज आने जाने के लिए लोग ज्यादातर स्कूटर लेना ही पसंद कर रहे है. अगर आप कोई नया स्कूटर लेने वाले है तो अब होंडा एक्टिवा तक के स्कूटर को कड़ी टक्कर देने आ चुका है एक नई स्कूटर. यह स्कूटर सुजुकी का है. जिसका नाम है Suzuki Access 125 स्कूटर. इस स्कूटर के सबसे पहले लुक्स की बात कर लेते है, इसका लुक और डिजाइन एकदम बिंदास और सॉलिड है.
वहीं इस Suzuki Access 125 स्कूटर में मौजूद सभी खास खूबियों की जानकारी दें तो एक से बढ़कर एक खास खूबी इसके अंदर मौजूद है. साथ ही साथ इसमें आपको एक से बढ़कर एक खास डिजिटल सेफ्टी फीचर्स दिए है जो आपकी पूरी सुरक्षा को देखते है दिए गए है. जबकि इसके अंदर मिलने वाला इंजन भी एकदम तगड़ा और धांसू है, जो एकदम तगड़ा पावर देकर अच्छी पावर जेनरेट करता है. आइए जानते है इस Suzuki Access 125 स्कूटर की पूरी डिटेल्स से जानकारी नीचे इस आर्टिकल में.
इंजन की डिटेल्स
इसका इंजन आपको एकदम बेहतर दिया है जो इस स्कूटर को और स्कूटर से बेहतर बनाने की शक्ति रखता है. बता दें इस स्कूटर में आपको 125cc का तगड़ा वाला धांसू वाला इंजन दिया गया है. यह एक ऐसा इंजन है जो आपको मायलेज के मामले में भी 54 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करने की मदद करेगा. वहीं इसके इंजन में आपको CVT ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा. साथ ही इसके टायर दोनों ट्यूबलेस टायर है.
कीमत की जानकारी
कीमत भी जान लीजिए, अगर आप इसको लेते है तो आपको इसकी कीमत सुजुकी के शो रूम पर जाकर पढ़ने वाली है 80₹80000 की एक्स शोरूम कीमत से शुरू. जो इसकी ऑन रोड होकर और अधिक हो जाती है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेते है तो इसके लिए सुजुकी ने पूरी फाइनेंस प्लान भी जारी किया है. फाइनेंस के लिए आपको किस्त जमा करनी होगी हर महीने की emi के तौर पर.
सभी खास और न्यू खूबियां
सभी खास खूबी इसके अंदर आपको भर भर के मौजूद मिलेंगी.इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर से लेकर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट,यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट,यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे तमाम तरह के फीचर दिए है. इसके अलावा और भी कई सारे तमाम ऐसे फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए है जो की आपकी पूरी सेफ्टी का ख्याल रखते है दिए गए है.