Toyota Rumion
अगर कोई सुंदर और बेहतरीन इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ नई SUV लेने की सोच रहे है तो आप आए है एकदम सही आर्टिकल पर. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है टोयोटा की एक गाड़ी के बारे में. इस गाड़ी का नाम है Toyota Rumion SUV
यह एक ऐसी खूबसूरत गाड़ी है जिसको देख हर एक ग्राहकों को दिल इस पर आ चुका है. इसकी सेल्स भी जमकर धाकड़ तरीके से ही रही है. सभी एक से बढ़कर एक खास खूबी वाले डिजिटल और न्यू स्मार्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर आपको दिए जा रहे है. साथ ही अगर इसके इंजन की जानकारी दें तो इस Toyota Rumion कार के अंदर आपको एकदम दमदार वाला धांसू शक्तिशाली इंजन दिया है जो अच्छी पावर जेनरेट करने के बाद आपको अच्छी मायलेज की सुविधा भी देने में सक्षम है. और क्या इस Toyota Rumion suv में आपको मिलेगा खास इसकी जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े.
तगड़ा धांसू इंजन परफॉर्मेंस
इंजन की जानकारी दें तो इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू है जो अच्छी पावर जेनरेट करने में मदद करता है. बता दें इसका इंजन बहुत ही बेहतरीन परफॉरमेंस देगा. इस टोयोटा की Toyota Rumion में आपको धांसू वाला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है, जो 103 PS पावर और 137 Nm टार्क पैदा करने में सक्षम रहने वाला है. वहीं इसमें आपको दो ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए जा रहे है. साथ ही इसी के यह इंजन आपको 5-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड आटोमेटिक के साथ मौजूद मिलेगा. इसके अलावा इसमें आपको इंजन CNG वैरिएंट में भी मिलेगा. जो अच्छी देगा. सीएनजी मोड में इसमें आपको 88 PS और 121.5 Nm टार्क पैदा होगा. साथ ही ये cng वाला वैरिएंट आपको 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ मिल रहा है. यानी यह गाड़ी आपको पेट्रोल और CNG दोनों में अलग -अलग पावर और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आपको मिल रही है.
कीमत की डिटेल्स
कीमत की भी जानकारी आपको बता देते है. अगर आप इस टोयोटा की गाड़ी को ले रहे है तो बता दें, इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹10.44 लाख से शुरू होकर आपको टॉप मॉडल में ₹13.73 लाख तक पढ़ने वाली है. यह कीमत और बढ़ जाती है tax और जीएसटी के साथ. अगर आप इसको Emi प्लान पर लेना चाहते है तो इसके लिए आपको फाइनेंस की सुविधा भी दी जाने वाली है. जिसके तहत आपको बैंक लोन लेना होगा.