नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर में सबसे कम उम्र और पतली कमर को मटकाने वाली डांसर अगर कोई है तो वह है हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी. सुनीता बेबी के हॉट जलवे इस कदर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं कि लोग उन्हें देखना बार-बार पसंद करते हैं. सुनीता बेबी के अदाओं के जलवे और उनके फेस फिक्सेशन सभी को इतने पसंद आते हैं कि लोग उनका डांस को देखकर ही स्टेज पर हजारों के नोटों की बरसात कर देते हैं.
फिलहाल बेबी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसपर वह चारों और डीजे पर छम छम करती डांस कर रही है. वीडियो में सुनीता बेबी छमा छम नाचूंगी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही हैं.
वीडियो में सुनीता बेबी ऐसा जबरदस्त और गजब का ठुमका लगाती हुई दिख रही हैं कि लोग हर एक बीट पर उनके डांस स्टेप को देख रहे हैं. हर एक बीट पर गजब का एक्सप्रेशन देकर सेक्सी स्टेप के साथ लोगों के दिलों को सुनीता बेबी लूट रही है. बेबी के जलवे जो कोई भी एक बार देख लेता है, जो उनका फैन बना जाता है. बेबी इस वक्त रचना तिवारी, सपना चौधरी, कोमल रंगीली तक को पीछे छोड़ रही है. आप भी इस वीडियो को देखे.