Sarkari Naukri:
आपको बतादें, कि हाल ही तौर पर UP यूपी से सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है. जहां पर वे अपने लिए एक बेहतरीन सरकारी नौकरी को हासिल कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस समय कृषि विभाग समेत कई पदों के लिए यूपी के अंदर रिक्तियां निकाली जा रही है. जहां पर योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन भर कर के एक बेहतरीन सरकारी नौकरी को हासिल कर सकते है. वहीं आपको बतादें, कि इस बार यूपी में 268 पदों के लिए ही ये भर्ती निकाली गई है. अगर आप भी इसमें नौकरी करने लिए इच्छुक है, तो ऐसे में आप इस वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाकर के अपना आवेदन भर सकते है.
क्या है आवेदन की तारीखें?
आपकेा बतादें, कि अगर आप सरकारी नौकरी के इच्छुक है, और इन पदों पर अपनी नियुक्ति आप कराना चाहते है. तो इसके लिए आप अभी से आवेदन दे सकते है. बतादें, कि इन 268 पदों के लिए नियुक्तियां 10 अप्रैल से शुरू कर दी गई है. जिसमें कि 10 मई तक ये नियुक्तियां जारी रहने वाली है. भर्ती आयोग ने इस बारें में नोटिफिकेशन भी हाल ही तौर पर जारी कर दिया है. जिसके बाद से आप यहां पर आप आवेदन दे सकते है. सबसे पहले आपकेा बतादें, कि इन आवेदनों के लिए हाल ही तौर पर अभी कोई भी शैक्षणिक योग्यता नही बताई गई है. वहीं बात करें अगर उम्र के बारें में तो आपकेा बतादें, कि भर्ती आयोग ने इन रिक्तियों के लिए उम्र की सीमा 21 से लेकर के 40 साल तक की जारी की है. जिसमें कि अगर आपकी उम्र 21 से 40 के बीच की है, तो आप ये आवेदन दे सकते है. इस परीक्षा में बैठने के बाद से सबसे पहले आपकी परांभिक परीक्षा ली जाने वाली है. जिसके बाद से मेन्स का एग्जाम और फिर बाद में इंटरव्यू लिया जाएगा. यदि आप इन तीन स्टेज में पास हो जाते है. तो आपका सिलेक्शन इन पदों के लिए कर लिया जाएगा.