Digital India Corporation:
आपकेा बतादें, कि अगर आपने भी Engineering इंजीनियरिंग या Management Bachelors मैनेजमेंट बैचलर का कोर्स किया हुआ है. तो आपके लिए एक बेहतरीन नौकरी का मौका आ चुका है. जहां पर आपकेा बेहतरीन जाॅब डिजिटल इंडिया काॅर्पोरेशन में मिल सकती है. आपको बतादें, कि डिजिटल इंडिया काॅपर्रेरेशन ने कुछ समय पहले ही मैनेजर पदों के लिए भर्ती निकाली है. जहां पर आवेदन की आखिरी तारीख भी अब आ चुकी है. बतादें, कि अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक है, तो इस आवेदन केा भरने के लिए आखिरी तारीख 16 अप्रैल तक की तय की गई है. जिस दौरान आप इस आवेदन को भर सकते है. आवेदन को भरने के लिए आपको इस वेबसाइट dic.gov.in पर जाना होगा. जहां पर आप अप्लाई कर सकते है.
इतनी होनी चाहिए योग्यता?
आपको बतादें, कि अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक है. तो इसके लिए आपके पास B.Tech बी.टेक, M.Tech एम.टेक या MBA एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. तभी आप इस आवेदन को भर सकते है. Manager Posts मैनेजर पदों के लिए इस डिग्री का होना बहुत ज्यादा जरूरी है. इसके साथ ही में मैनेजर की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपके पास में कम से भी कम 6 साल का Work Experience वर्क एक्सपीरियंस भी इस जाॅब के लिए मान्य है. वहीं बात करें अगर उम्र को लेकर के तो आपकेा बतादें, कि डिजिटल इंडिया में मैनेजर पोस्ट के लिए आपकी उम्र तकरीनब 58 साल तक की होनी चाहिए. वहीं अगर आपकी उम्र इससे ज्यादा है, तो आप इस आवेदन को देने में असमर्थ है. आपको बतादें, कि इस नौकरी के लिए आपकेा किसी भी प्रकार का कोई एग्जाम नही देना है. आप बिना किसी परीक्षा के इस नौकरी को अपने एक्सपीरिंयस और अपनी पढ़ाई के बल पर जीत सकते है. वहीं डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिए से ही आपकी भर्ती इन पदों के लिए की जाने वाली है. ऐसे में आपके पास ये एक बेहतरीन मौका है. जहां पर आप अपने लिए एक बेहतरीन नौकरी को हासिल कर सफल हो सकते है. इस वेबसाइट पर dic.gov.in जाकर के आप अन्य डीटेल्स को भी चेक कर सकते है.