Sapna Chaudhary: आपको बता दें, अगर हरियाणवी डांसर को किसी डांसर ने पहचान दिलाई है तो वह हरियाणवी डांसर सपना चौधरी है. सपना चौधरी ने आज वो मुकाम हासिल कर लिया है जो शायद ही किसी और हरियाणवी डांसर ने कर रखा हो. सपना चौधरी का जब भी कहीं पर स्टेज शो होता है तो वहां पर लोगों की इतनी तादाद में भीड़ मौजूद हो जाती है कि पुलिस की तैनाती बढ़ा दी जाती है.
सपना के डांस शो में उनकी सिक्योरिटी के लिए तमाम पुलिस कर्मी मौजूद हो जाते हैं. सपना एकलौती एक ऐसी डांसर हैं जिनके डांस शो में सबसे ज्यादा भीड़ मौजूद होती है.
आपने सपना का तेरी अंखियों का काजल गाने वाला डांस तो सोशल मीडिया पर को वायरल होते हुए देखा होगा. सपना चौधरी का यह एक ऐसा गाना है जिसको लोग बार-बार देखना और सुनना पसंद करते हैं. यहां तक कि हर एक पार्टी और शादी में भी यह गाना आपने कई बार सुना होगा.
अबकी बार इसी गाने का डांस वीडियो सपना चौधरी का वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी ऐसे अपनी कमर को मटका रही है कि जिसने भी उनके डांस को देखा वह खुद भी नाचने लगा.
अब तो वैसे भी हरियाणवी डांस में ऐसी कई सारी डांसर पैदा हो गई है जो पूरे सोशल मीडिया पर धमाल कमाल दिखा रही है. लेकिन आज भी सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का कब्जा है. उनके जलवे आए दिन ऐसे वायरल हो रहें है कि लोग भी सपना चौधरी की जमकर तारीफ कर रहें है. जो भी सपना की अदा एक बार देख लेता है वो बार बार सपना को देखना पसंद करता है.