Sapna Chaudhary
दोस्तों हरियाणवी डांसर में अगर सबसे पहले और सबसे ऊपर किसी डांसर का नाम आता है तो वह कोई और नहीं बल्कि सबसे पॉपुलर डांसर और सबके दिलों पर छाई हुई डांसर सपना चौधरी Sapna Chaudhary है. सपना एक ऐसी हरियाणवी डांसर है जिन्होंने सभी डांसर को हरियाणवी डांस में जगह दिलवाई. भले ही आज सपना हरियाणवी डांस शो नहीं करती लेकिन अब वह इतनी पॉपुलर हो चुकी है कि वह बड़े-बड़े इवेंट और गाने करती है.
हालांकि उनके अभी भी कई सारे पुराने वीडियो आज के समय में भी ऐसे वायरल होते हैं जैसे वह आज के ही वीडियो हो. ऐसा ही एक 5 साल पुराना सपना चौधरी का वीडियो इंटरनेट पर घमासान डांस के साथ वायरल हो रहा है. हालांकि आज के समय में सपना चौधरी से ज्यादा फेमस हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी सुनीता बेबी आदि फेमस है, लेकिन जो जगह हरियाणवी डांस शो करते समय सपना चौधरी ने लोगों के दिलों में बनाई है वह कोई नहीं ले सकता. सपना आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है, आलम तो यह है कि अगर किसी को भी पता चल जाए कि सपना का शो यहां होने वाला है तो वहां लाखों की भीड़ जमा हो जाती है.
सपना ने किया सबको मदहोश
अगर पहले की बात करें जब सपना चौधरी गांव गांव जाकर अपने स्टेज शो करती थी तो वहां पर इतनी भीड़ जमा हो जाती थी कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. उनके शो में सबसे आगे रहने के लिए लोग एक दूसरे से धक्का मुक्की तक कर जाते थे. लोगों में इस कदर सपना चौधरी को लेकर दीवानगी थी कि वह उनका कोई भी डांस नहीं छोड़ते थे. यहां तक की अभी भी आपको एक वीडियो हम दिखाने वाले हैं जो काफी साल पुराना है, पुराना होने के बावजूद भी वह लगातार ट्रेडिंग में चल रहा है. पहले वीडियो पर आप नजर डालें.
यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर डला हुआ है जिस पर काफी सारे व्यूज भी आ चुके हैं. पुराना होने के बावजूद भी यह डांस लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि आज भी लोगों के दिलों में सपना चौधरी ने जगह बनाई हुई है. सपना चौधरी के लिए लोग किस कदर पागल हैं आप इस वीडियो में भीड़ को देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं. अगर आपने सपना का है मस्त और जबरदस्त डांस अभी तक नहीं देखा तो अभी के अभी दिए गए लिंक पर जल्द क्लिक करें और सपना का यह जबरदस्त डांस देखें.