Sapna Chaudhary
बिंदास ठुमके और अट्रैक्टिव लुक के जरिए सबके दिलों पर राज करने वाली अगर हरियाणा में कोई डांसर है, तो वह कोई और नहीं बल्कि सपना चौधरी है. हरियाणवी इंडस्ट्री में सपना चौधरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे ज्यादा पॉपुलर डांसर है.न केवल सपना चौधरी अपने डांस को लेकर फेमस रहती हैं, बल्कि उनकी खूबसूरती के चर्चे भी इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. अगर आप भी सपना के बहुत बड़े फैन है तो यह आर्टिकल है आपके लिए.
आज इस आर्टिकल में सबसे पॉपुलर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का ही जिक्र हम करने वाला है. आज एक ऐसा वीडियो सपना का इंटरनेट पर वायरल हुआ है जिसको देख अच्छे अच्छे पिघल रहे है. सबका दिल सपना के जलवे देख गार्डन गार्डन हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो एक इवेंट शो का बताया जा रहा है जिसमे चार चांद लगाने के लिए सपना चौधरी को बुलाया गया है. सपना अपने मस्त अंदाज से सबके दिलों पर जादू करते हुए दिख रही है. पहले आप वीडियो देखें लिंक द्वारा….
बहुत ही ज्यादा मस्त अंदाज और इस्माइल वाले क्यूट एक्सप्रेशन दिखाकर सपना सबको अपनी ओर अट्रैक्ट करती हुई दिख रही है. लोग भी उनके डांस को इस कदर एंजॉय कर रहे हैं कि अपने फोन के कैमरे में कैद उनका डांस कैद करते हुए लोग इस वीडियो में नजर आ रहे हैं.
दोस्तों आप आसपास मौजूद भीड़ को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है. यही इससे ज्यादा अगर फैन फॉलोइंग देखनी है तो सपना के आप पुरानी वीडियो भी उठाकर देख लीजिए. पुराने वीडियो में अगर आप देखेंगे तो सपना चौधरी भरे पंडल में ऐसी मस्ती भरा डांस करती हैं कि लोग एक के ऊपर एक चढ़ जाते हैं इतनी भीड़ पंडाल में खुले मैदान में हो जाती है.
हर बार सपना अपने अलग लुक और अलग अंदाज वाले स्टेप से सबके दिलों की धड़कनों को बढ़ा देती है. अगर आप सपना के फैन है तो इस खबर में सपना के लिए जरूर कुछ लिखें कॉमेंट बॉक्स में. इसके अलावा भी सपना के और भी कई डांस मौजूद है इंटरनेट पर जो धमाल और कमाल कर देते है. आप भी एक बार सपना के किसी भी डांस को देख लेंगे तो आपकी भी नजर सपना चौधरी के ऊपर से नहीं हटने वाली है. आप एक बार इंटरनेट पर सपना चौधरी का नाम सर्च कर के उनकी वीडियो डांस वाली जरूर देखें.