Rules Change From 1st October :1 अक्टूबर से बदलने वाले हैं कई नियम ,जानिये किस क्षेत्र में कितना पड़ेगा असर

Untitled design 2024 09 29T143215.033

Rules Change From 1st October

Rules Change From 1st October : 1 अक्टूबर से कई सारे नियम ऐसे हैं जो बदलने वाले हैं ,जिसमें कई स्मॉल सेविंग स्कीम, क्रेडिट कार्ड और शेयर बाजार के नियमों सहित रसोई गैस की कीमतों पर भी इसका असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है ,आइये जानते हैं 1 अक्टूबर से किन-किन नियमो में बदलाव होने वाला है और इसका किस छेत्र में कितना असर पड़ेगा।

Rules Change From 1st October सुकन्या समृद्धि योजना में बदलाव

Untitled design 2024 09 29T143457.275

1 अक्टूबर से सुकन्या समृद्धि योजना में बदलाव होने जा रहा है, जिसमें बच्चों के वह अकाउंट जिन्हें बच्चों के कानूनी अभिभावक के द्वारा नहीं खोला गया है उन खातों को ट्रांसफर करने के आदेश दिए गए हैं, यानी जिन खातों को बच्चों के दादी दादी ने अपने पोतों के नाम पर खुलवाया है उन खातों को बच्चों के कानूनी अभिभावकों के नाम पर ट्रांसफर करना होगा ,यह एक महत्वपूर्ण नियम है जो 1 अक्टूबर से बदलने वाला है।

Rules Change From 1st October एलजी की कीमतों में बदलाव

Rules Change From 1st October

बता दे कि ऑयल कंपनी हर महीने की 1 तारीख को अपने प्राइस रिवाइज़ करती हैं, जिसके आधार पर कीमते तय की जाती हैं ,इस कारण एक तारीख को गैस सिलेंडर जैसी कीमतों में बदलाव हो सकता है यह कीमतें या तो घटाई या बढ़ाई जा सकती है या फिर स्थिर रखी जा सकती हैं यह तो आने वाले 1 तारीख को ही तय होगा।

एटीएफ ,सीएनजी-पीएनजी में बदलाव

Untitled design 2024 09 29T143414.669

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां अपने प्राइस तय करती है, सीएनजी पीएनजी के दाम में भी बदलाव हो सकता है ,ये कंपनियां दामों को घटा या बढ़ा सकती हैं, वहीं अगर एटीएफ में रेट बढ़ाया जाता है तो अब हवाई यात्रा करना हो सकता है आपके लिए महंगा, वहीं पर अगर सीएनजी का रेट बढ़ाया जाता है तो आपको ऑटो या बस से सफर करना भी महंगा पड़ सकता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में बदलाव

Untitled design 2024 09 29T143721.737

एचडीएफसी बैंक में अगर आपका भी खाता है तो आप भी जान लीजिए कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के नियमो में बदलाव होने वाला है ,क्योंकि एचडीएफसी ने अपने क्रेडिट कार्ड के लॉयल्टी प्रोग्राम में चेंज किए हैं, एचडीएफसी बैंक के द्वारा स्मार्ट बॉय प्लेटफार्म पर एप्पल प्रोडक्ट के लिए रिवॉर्ड पॉइंट के रिडेंप्शन को एक, प्रोडक्ट हर कैलेंडर तिमाही तक सीमित कर दिया गया है ,और यह नए नियम 1 अक्टूबर से लागू होने वाले हैं।

न्यूनतम मजदूरी में बदलाव

Untitled design 2024 09 29T143244.140

बता दे की 1 अक्टूबर से श्रमिकों के लिए सरकार ने मजदूरी बढ़ाने का ऐलान किया है, जिसमें मजदूरों को 1035 तक प्रति दिन की मजदूरी तय कर दी गई है ,इसमें निर्माण साफ सफाई सामान उठाने चढ़ाने आदि काम करने वाले शाम को 783 रुपए की मजदूरी प्रति दिन दी जाएगी, वहीं पर अर्ध कुशल श्रमिकों को 868 रुपए की प्रति मजदूरी दी जाएगी ,कुशल लिपिक और बिना हथियार वाले चौकीदारों के लिए 954 प्रतिदिन की मजदूरी निर्धारण की गई है, और अत्यधिक कुशल और हथियार के साथ चौकीदारों को काम करने के लिए 1035 प्रतिदिन की मजदूरी तय की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top