नई दिल्लीः रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को हर कोई खरीदने की सोच रखता है, लेकिन बजट कम होने के चलते इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। अगर आपका बजट बिगड़ा हुआ चल रहा है तो फिर यह खबर ध्यान से पढ़ने की जरूरत है। आप आराम से रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 बाइक को खरीदकर घर ला सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।
इस वेरिएंट में ऐसे फीचर्स दिए जा रहे हैं, जो लोगों का दिल जीतन के लिए काफी हैं। इसमें तमाम जबरदस्त फीचर्स दिए जाने का काम हो रहा है, जो बहुत ही जरूरी हैं। आपको खरीदारी करने से पहले इन सब बातों को जानना होगा। इसमें classic 350 को कुल दो वेरिएट में बेचे जाने का काम किया जा रहा है।
इतने रुपये में खरीदें बाइक
रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 बाइक बहुत सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। रॉयल एनफील्ड सिंगल चैनल ABS में Royal Enfield Classic 350 को 9 कलर विकल्प के साथ कई दामों पर सेल करती है।
Royal Enfield Classic 350 रेडिच रेड कलर में लगभग 1,90,092 रुपए, रेडिच ग्रे कलर में 1,90,092 रुपए, रेडिच सेज ग्रीन कलर में 1,90,092 रुपए, हॉल्क्योन ब्लैक कलर में 1,92,890 रुपए, हॉल्क्योन ग्रीन कलर में 1,92,890 रुपए, हॉल्क्योन ग्रे कलर में 1,92,890 रुपये में मिल रही है।
इन वेरिएंट की कीमत
इसके बाद कंपनी Royal Enfield Classic 350 के डुअल चैनल ABS पर मात्र 9 कलर ऑप्शन के साथ अलग-अलग कीमतों पर बिक्री कर रही है। कंपनी इसके डुअल चैनल ABS वेरियंट को हॉल्क्योन ब्लैक कलर में 1,98,971 रुपए, हॉल्क्योन ग्रीन कलर में 1,98,971 रुपए, हॉल्क्योन ग्रे कलर में 1,98,971 रुपए, सिंगल डेसर्ट सैंड कलर में 2,10,385 रुपए, सिंगल मार्श ग्रे कलर में 2,10,385 रुपये, डार्क स्टील्थ ब्लैक कलर में 2,17,588 रुपये, डार्क गनमेटल ग्रे कलर में 2,17,588 रुपये, क्रोम रेड कलर में 2,21,297 रुपए और क्रोम ब्रॉंज कलर में 2,21,297 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर बेचती है।