Rachna Tiwari Dance: इन दिनों हरियाणवी इंडस्ट्री के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. चाहे बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात कर लो, चाहे फिर भोजपुरी इंडस्ट्री की, लेकिन इन सब में सबसे आगे चल रही है हरियाणवी इंडस्ट्री. इसकी वजह यह है कि हरियाणवी डांसर इन दिनों खूब धूम मचाती हुई नजर आ रही है. कोई भी शादी या फिर पार्टी हो तो इन हरियाणवी डांसर के गाने खूब बजते नजर आते हैं. हरियाणवी डांसर जैसे कि सुनीता बेबी, गोरी नागोरी या फिर रचना तिवारी. सभी हरियाणवी डांसर आपने कातिलाना लुक और हॉट डांस से इन दिनों सबको रिझा रहीं है.
फिलहाल इस खबर में हम बात कर रहे हैं हॉट डांसर रचना तिवारी की, जो अपनी हॉटनेस से सभी को पिघलाकर रख देती है. रचना तिवारी के डांस के चर्चे होना आम बात है क्योंकि उनके हर सेक्सी हॉट डांस मूव से युवाओं की भीड़ और युवाओं का जोश देख रचना खूब सेक्सी अदाएं दिखाने लगती है.
रचना के कई सारे हॉट डांस वीडियो अपने वायरल होते हुए देखे होंगे, लेकिन इस बार रचना का एक ऐसे टाइट सूट वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बाहें खोलकर डांस कर रहीं है. जिसमें भी रचना का खुल्लम-खुल्ला वाले डांस को देखा वह उनपर फिदा ही हो गया. यहां तक की भीड़ को तो रचना के डांस का इस कदर नशा चढ़ा कि उनपर हजारों रुपए की बरसात भी करने लगे.
काले सूट में रचना का कमाल
वायरल हो रहें वीडियो में रचना तिवारी ने टाइट फिटिंग वाला काले रंग का सूट पहन रखा है. जिसमें वह बाहें खोल खोलकर डांस करती दिखाई दे रही है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आसपास मौजूदा भीड़ में मौजूद युवक उनकी दिलकश अदाओं को खूब पसंद कर रहे हैं. यहां तक की रचना ऐसे आंख मार मार के एक्सप्रेशन दे रही है कि हर किसी का दिल लूट रहीं हैं.
Viral हो रहें वीडियो को यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो पर रचना को खूब कमेंट और खूब व्यूज मिल रहे हैं. रचना तिवारी का डांस जिसने भी देखा वह उनकी खूब तारीफ करने लगा और उनके सेक्सी डांस मूव को बार-बार देखने लगा. यहां तक की रचना इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि लोग यूट्यूब पर बस रचना को ही सर्च करते रहते हैं. अगर आप भी यूट्यूब पर रचना तिवारी डालेंगे तो रचना तिवारी के कई सारे सेक्सी हॉट डांस परफॉर्मेंस निकल कर सामने आ जाएंगे.