Priyanka Gandhi Shared an Emotional Post For her Brother Rahul Gandhi
Lok Sabha Election 2024 के नतीजो को कल 4 जून के दिन पर घोषित किया जा चुका है. जहां पर इस बार Congress कांग्रेस पार्टी को फायदा होता दिख रहा है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि देश भर में इस बार के चुनावों की चर्चा की जा रही है. जहां पर इस बार मुकाबला बिलकुल टक्कर का देखनें को मि ला है. देश भर में INDIA इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन से लोग पूरी तरह से हैरान रह चुके है. जहां पर अब ये साबित हो चुका है, देश में अभी भी कांग्रेस बोल बाला कम नही हुआ है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इस बार कांग्रेस ने ऐसे राज्यों में भी शानदार प्रदर्शन कर दिखाया है, कि जहां पर लोग उन्हें पिछने 10 सालों से वोट नही दे रहे थे. इस बार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा का फल उन्हें मिल रहा है. ऐसा माना जा रहा है, कि साल 2024 के ये लोक सभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए संजीविनी बूटी की तरह से कार्य कर गए है. जहां पर कांग्रेस पार्टी को अब उम्मीद नजर आ चुकी है. ऐसे में लोगों के मन में अब ये सवाल है, कि इस साल देश का प्रधानमंत्री कौन बनने जा रहा है.
इस बार के लोक सभा चुनावों में इंडिया को बेहतरीन वोट मिले है. जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी की नेता और राहुल गांधी की बहन पिं्रयका गांधी ने अपने भाई के लिए एक खासा इमोशनल पोस्ट शेयर कर दिया है. जहंा पर उन्होनें लिखा है, कि उनके भाई की मेहनत जो उन्होनें भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान की थी रंग लाई है. इसके साथ ही में उन्होनें लिखा है, कि बीजेपी पार्टी की तरफ से जो भी अवधारणांए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के लिए बनाई गई थी, अब उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया गया है.
राहुल गांधी के लिए लिखा ये मैसेज
आपको बतादें, कि प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी के लिए मैसेज शेयर करते हुए लिखा है, कि किस प्रकार से राहुल गांधी मैदान में डटे रहे और उन्होनें सब कुछ सहा. चाहे विपक्ष की तरफ से उन्हें कुछ भी कहा गया हो या उनके खिलाफ कुछ भी किया गया हो. वे डटे रहे. इसके साथ ही में प्रियंका गांधी ने लिखा है, कि उन्हें गर्व है इस बात का कि वे राहुल गांधी की बहन है.