कुल 6 हजार के अंदर करें Realme Note 60 ऑर्डर, जानें फंक्शन और कैमरा फीचर

Picsart 24 08 27 15 24 49 517

Reame Note 60

दोस्तों हर कोई स्मार्टफोन खरीदने में लगा पड़ा है. यहां तक की ग्राहक अब इतने स्मार्ट है कि स्मार्टफोन के साथ-साथ अपने पास ऐसे स्मार्टफोन रखना पसंद करते हैं जो कैमरा स्पेसिफिकेशन में एकदम बिंदास है. तो अगर आप भी कोई ऐसा फोन लेना चाहते हैं जिससे बेहतरीन मेगापिक्सल के साथ आप वीडियो और फोटोग्राफी कर सकें तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं.

आज इस आर्टिकल में हम ग्राहकों को बताने वाले हैं एक ऐसे फोन की जानकारी जो केवल ₹6000 के अंदर आपको खास फंक्शन और कैमरा फीचर के साथ मिलेगा. सबसे पहले आपको इस फोन के नाम की जानकारी दे देते हैं. यह फोन किसी और कंपनी का नहीं बल्कि चीनी कंपनी रियलमी का है. जिसके मॉडल का नाम है Realme Note 60 स्मार्टफोन. आईए विस्तार से जानें इसकी पूरी जानकारी.

Realme Note 60 की पूरी जानकारी

सबसे पहले आपको रियलमी के रियलमी नोट 60 स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन की जानकारी देते हैं. इस हैंडसेट में 6.74 इंच की IPS LCD पैनल डिस्प्ले दी जाने वाली है, यह डिस्प्ले आपको फुल HD के साथ साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ में मिलेगी. साथ ही यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट भी करती है. इंटरनल स्टोरेज के मामले में इसमें 4जीबी रैम आपको दिया जाता है. इसके अलावा इसके प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में Realme ने Unisoc Tiger T612 चिपसेट दिया है.

Realme Note 60 कैमरा स्पेसिफिकेशन जानें

कैमरा की अगर बात करें तो इसमें आपको बैक साइड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. इसका मैन कैमरा आपको बैक में 32 मेगापिक्सल का दिया है जिस से आप वीडियो कॉल और शानदार सेल्फी ले सकते है. इसके अलावा सेकेंडरी कैमरा इसका 8 मेगापिक्सल MP का दिया जाने वाला है. इस से आप जमकर अच्छी क्वालिटी के साथ फोटो वीडियो ले सकते है. तो देरी न करें सस्ते में यह स्मार्टफोन अपना बनाएं बिना किसी देती के. हर एक महंगे फोन को यह फोन टक्कर अच्छी दे रहा है टेक मार्केट में.

बैटरी की जानकारी

बैटरी की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इसमें आपको तगड़ा धांसू बैटरी पैक दिया जा रहा है. यह बैटरी आपको 5000mAh की बैटरी के साथ अवेलेबल मिलेगी. ये बैटरी आपको 10 वॉट की चार्जिंग के साथ मिलेगी.

कीमत की जानकारी

कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत आपको लगभग 60 से 70 डॉलर है. यानी इंडियन पैसे के मुताबिक इसकी कीमत 5 हजार रुपये से लेकर 6 हजार रुपये है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top