Mahila T20 World Cup में BCCI ने किया टीम का ऐलान
BCCI ने ,आज 27 अगस्त मंगलवार (U.A.E )में होने वाले Mahila T20 World Cup, 2024 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई में 15 सदस्य खिलाड़ी चुने गए,स्मृति मंधाना को उप कप्तान और ऋचा घोष को (विकेटकीपर) बनाया गया है। इसके अलावा तीन ट्रैवलिंग रिजर्व और दो नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व को भी चुना गया, स्पिनर श्रेयंका पाटील का भी चयन हुआ है , लेकिन उनको अपना फिटनेस टेस्ट पास करना होगा ,उसके बाद ही वो टीम का हिस्सा बनेंगी।
पहले इसे बांग्लादेश में कराया जाना था, लेकिन वहां अशांति के कारण अब इसे दुबई और शारजाह में आयोजित किया जा रहा है। बता दें, 18 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। 3 अक्टूबर से इस आयोजन का आगाज़ बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह में होगा।
भारतीय महिला टीम 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में अपना पहला मैच खेलेगी। टीम फिर इसी मैदान पर 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी।भारत ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित महिला T20 विश्व कप का फाइनल खेला था, लेकिन निर्णायक मुकाबला मेजबान टीम से हार गया था।पिछले साल, हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी सेमीफाइनल में फिर से ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी।
दो ग्रुपो में होगा टूर्नामेंट ग्रुप-ए और ग्रुप-बी
टूर्नामेंट के ग्रुप समान रहेंगे जिसमें ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया को भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है। ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड शामिल हैं। टूर्नामेंट में हर टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी। प्रत्येक ग्रुप से दो टॉप टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 20 अक्टूबर को दुबई में फाइनल खेला जाएगा
भारतीय महिला टीम
भारतीय क्रिकेट टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, संजना सजीवन, अरुंधति रेड्डी शामिल हैं।
ट्रेवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री, तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर।
महिला T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत ,छह बार की विजेता रही ऑस्ट्रेलिया
महिला T20 पहली बार साल 2009 में खेला गया था, जिसके बाद से अभी तक आठ संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम छह बार T20 वर्ल्ड कप चैंपियन रही है, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने महिला टी20 विश्व कप का ख़िताब एक-एक बार अपने नाम किया है। दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम अलग-अलग संस्करणों में उपविजेता रही है।साल 2009 में आठ टीमों के उद्घाटन संस्करण में, मेज़बान इंग्लैंड ने लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड को हराकर पहला ICC वूमेंस T20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था.