यह सभी खूबसूरत 5G Smartphone कुल 10 हज़ार से कम बजट में करें ऑर्डर, जानें डिटेल

Picsart 24 09 03 10 22 54 272

5G Smartphone

कई फोन कंपनी आज के समय में जैसे की ओप्पो विवो वन प्लस मोटोरोला आदि जैसी फोन कंपनियां अपने बेस्ट से बेस्ट 5G Smartphone लॉन्च कर रही है. इसी बीच कई फोन कंपनी ने लॉन्च किए है अपने न्यू न्यू फोन, जो आपको एकदम बजट में मिलेंगे. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे वो सभी स्मार्टफोन जो लगभग 10 हजार के बजट में आपको मिलेंगे. यह सभी फोन बॉडी में एकदम तगड़े और सॉलिड डिजाइन के साथ पेश किए गए है.

वहीं इसमें आपको सभी खास फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे, साथ ही इसकी स्क्रीन आपको एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन देगी. बैटरी के मामले में इसमें आपको तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके अलावा और क्या कुछ खास है इन सभी मॉडल्स में. आइए जानते है, पूरे विस्तार से पूरी जानकारी.

Picsart 24 09 03 10 23 52 873

Motorola g45 5G

10 हजार तक के बजट में पहला स्मार्टफोन है मोरोटोला का Motorola g45 5G Smartphone इसमें आपको तगड़ी बॉडी और बेहतरीन डिजाइन मिलने वाला है. यह एक ऐसा फोन है जो मोटोरोला ने प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया है. इसकी स्क्रीन डिस्प्ले में फुल एचडी और हाई-रिफ्रेश रेट के साथ आपको मिलेगी. वहीं इसके अलावा इसके प्रोसेसर की अगर बात करें तो इसमें आपको Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर परफॉर्मेंस देने वाला मिलेगा. कैमरा की अगर बात करें तो इस फोन में 50MP मेन कैमरा इसका बैक साइड में दिया जा रहा है और दूसरा कैमरा इसका फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा के तौर पर दिया है. साथ ही इसकी बैटरी आपको 5000mAh बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग में है. कीमत की अगर बात करें तो इसको आप 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आराम से ले सकते है.

Picsart 24 09 03 10 25 09 640

Poco M6 Pro 5G Smartphone

दूसरा 10 हजार तक के बजट में फोन आता है पोको का स्मार्टफोन. Poco काPoco M6 Pro 5G Smartphone आपको प्रोसेसर के मामले में MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर के साथ मौजूद मिलेगा जिसका परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा है. इसके अलावा अगर इसके कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट में आपको कैमरा 5MP सेल्फी कैमरे के तौर और दिया है. इसके अलावा इसके बैक में प्राइमरी कैमरे की जानकारी दें तो इसका बैक पहला कमरा 50MP का दिया है. चार्जिंग के मामले में यह फोन सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी वाली है. कीमत इसकी आपको 8,999 रुपये की कीमत है.

Picsart 24 09 03 10 26 21 180
itel Color Pro 5G Smartphone

अगला हैंडसेट है itel का जिसमे आपको डिस्प्ले मिलेगी 90Hz रिफ्रेश रेट वाली फुल एचडी में. कैमरा इसका पहला वाला बैक में 50MP का दिया है. यह फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर पर काम करेगा.बैटरी इसकी आपको 5000mAh क्षमता वाली बैटरी के तौर पर दी जा रही है जो की 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मिलेगी. कीमत इसकी 9,999 रुपये है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top