OnePlus 11R 5G smartphone
नए फोन के बीच एक ऐसे फोन ने ले ली है एंट्री, जिसका लुक है एकदम लाजवाब और डिजाइन है एकदम कमाल. बता दें आज इस आर्टिकल में हम बात कर रहे है एक ऐसे फोन की जो दिखने में काफी सुंदर और आकर्षक कर देने वाला है. यह फोन ओप्पो वीवो फोन कंपनी का नहीं बल्कि OnePlus Smartphone निर्माता कंपनी का है.
सबसे पहले इसके मॉडल का नाम बता देते है. इस फोन का नाम है OnePlus 11R 5G smartphone इसमें अपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ न्यू प्रोसेसर और एंड्राइड सिस्टम भी लेटेस्ट मिलेगा. जबकि इसके अंदर अपको कर सकते है बेस्ट वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी. साथ ही साथ इसकी बैटरी आपको एकदम तगड़ी और धांसू मिलेगी जो अच्छा बैकअप देगी. इसके अलावा क्या क्या खास है इस OnePlus 11R 5G smartphone के अंदर आइए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

जानें खास फीचर और स्पेसिफिकेशन
बता दें, अगर आप यह फोन लेते है तो इस वनप्लस 11R 5G में अपको फुल एचडी वाली स्क्रीन मिलेगी जो फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ में अपको मिलने वाली है. बता दें यह स्क्रीन आपको 6.7 इंच की स्क्रीन के तौर पर मिलेगी. जो इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट के साथ साथ फुल एचडी बैक पैनल में मौजूद मिलेगी. वहीं जबकि इसके प्रोसेसर की अगर जानकारी दें तो इसके अंदर अपको Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद मिलेगा जिस से आप अच्छा और हेवी गेम खेल सकते है आसानी से.
कैमरा की डिटेल्स
अगर जानकारी दें इस फोन के कैमरे की तो बता दें इस वनप्लस 11R 5G फोन में अपको बेहतरीन बैक और फ्रंट कैमरा मौजूद मिलेगा. इसका बैक वाला पहला कैमरा दिया जाता है 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के तौर पर जो पहले प्राइमरी सेंसर लेंस के साथ अपको मौजूद मिलेगा. जबकि इसका दूसरा कैमरा आपको दिया जा रहा है 8 MP Ultra White Camera लेंस के Sensor लेंस के साथ और इसका बैक पैनल में तीसरा कैमरा दिया जा रहा है 2 MP supported camera लेंस sensor के साथ में. जबकि आगे की साइड दिया जा रहा है सेल्फी कैमरा.
OnePlus 11R 5G smartphone की धांसू बैटरी
बैटरी की अगर जानकारी दें तो बता दें इसकी बैटरी आपको एकदम तगड़ी और धांसू मिलेगी.
इस फोन में अपको दी जा रही है धांसू वाली 5000mAh की तगड़ी बैटरी जो 100w फास्ट चार्जर से आपके फोन को फुल चार्ज कर देगी.
जानें कीमत की जानकारी
वनप्लस 11R 5G स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी भी आपको बता देते है. अगर आप इस फोन को बाजार से लेते है तो आपको इसका मूल्य 35,999 रुपये तक पढ़ने वाला है,यह मॉडल आपको 8GB रैम और 128GB रोम वाले दो अलग-अलग स्टोरेज के साथ पेश मिलेगा.