Noida Safe City Project
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि आने वाली इस सप्ताह से ही नोएडा के अंदर Noida Safe City project से जुड़ा कार्य शुरू होने के लिए जा रहा है. जहां पर अगले सप्ताह से ही आरएसपी जारी कर दिए जाने की खबरें सामने आ रही है. इसके साथ, हाल ही में सीईओ लोकेश एम का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होनें ये बताया है कि नोएडा Safe City project से जुड़ी सभी तरह की कागजी कार्यवाई को पूरा किया जा चुका है. इसके साथ ही में उन्होनें बताया है, कि आने वाले सप्ताह में कंपनियों को बुलवाया जाएग जहां पर उन्हें एक निर्धारित समय पर अपना कार्य पूरा करने का आदेश भी दिया जाएगा. बताया जा रहा है, कि नोएडा में तकरीबन 2100 सीसीटीवी कैमरा लगांए जाने वाले है.

प्रधिकरण अधिकारियों के मुताबिक, बताया गया है कि शहर में Safe City project के चलते 561 लोकेशन पर तकरीबन 2100 कैमरे लगांए जाने वाले है. वहीं पर बात करें कैमरा क्वालिटी के बारें में तो आपको बतादें, कि नाइट विजन और फेस डिडक्शन जैसी बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ ये कैमरा नोएडा के अंदर लगांए जाने वाले है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये भी बताया जा रहा है, कि इस कैमरों को मॉनिटर करने के लिए भी एक अलग से कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. साथ ही में आपको बतादें कि 561 लोकशन में लगने जा रहे इस सीसीटीवी कैमराज का यातायात या फिर उनके चालानों से कोई संंबंध नही होने वाला है. पंरतु सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए वाहनों की नंबर प्लेट पर इसका पूरा फोकस रहेगा. साथ ही में वाहन पर बैठे हुए लोगों को साफ तौर पर देखा जा सकता है.

पुलिस के पास मौजुद है डेटा
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि पुलिस के पास में बदमाशों का डेटा पहले से ही मौजुद है. ऐसे में फरार बदमाशों को पकड़ना और भी आसान हो जाएगा. साथ ही में पहले के बदमाशों को जो भी डेटा होगा वह पहले से ही कंट्रोल रूम के अंदर मौजुद रहने वाला है. जिससे कि जब भी कोई बदमाश इन कैमरों के पास से गुजरेगा तो उन्हें आसानी से पकड़ लिया जाएगा.
नोएडा सेफ सिटी प्रोजक्ट में जिन कैमरों को लोकेशन पर लगाया जाने वाला है, उनके कुछ खासियत भी मौजुद है. जिसमें कि कंट्रोल रूम के अंदर लगी हुई स्क्रीन पर अलग अलग रंग की लाइट ब्लिंक करेगी. आपको बतादें? कि ये लाइट केवल दो ही कंडीशन में ब्लिंक करेगी. पहली जब भी कोई महिला उन रासतों पर अकेली मौजुद होगी. साथ ही में लोकेशन पर भीड़ लगने पर जहां पर किसी घटना के होने की आशंका होगी.