One Stop Center Yojna में महिलाओं को कैसे मिलेगा इसका लाभ ,जानिये डिटेल्स में

Untitled design 2024 09 26T194455.826

One Stop Center Yojna

One Stop Center Yojna की शुरुआत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा की गई है ,इसके तहत महिलाओं को आपातकालीन और गैर आपातकालीन सुविधा दी जाती हैं इन सुविधाओं के अंतर्गत चिकित्सा मनोवैज्ञानिक परामर्श इत्यादि को शामिल किया गया है।

One Stop Center Yojna में वे महिलाए जो हिंसा से पीड़ित हो उन महिलाओं को चिकित्सा काउंसलिंग, अस्थाई आश्रय इत्यादि की आपातकालीन और गैर आपातकालीन सुविधा दी जाती हैं ,One Stop Center Yojna को ‘सखी’ योजना के नाम से भी जाना जाता है।

One Stop Center Yojna क्या है

Untitled design 2024 09 26T194324.586

One Stop Center Yojna की स्थापना भारत सरकार के द्वारा की गई थी ,यह योजना हिंसा से प्रभावित महिलाओं को समर्थन देने के लिए और उनकी सहायता करने के लिए 1 अप्रैल 2015 को लागू की गई थी इस योजना को सखी के नाम से भी जाना जाता है।

इस योजना के तहत महिलाओं में होने वाले लिंग भेद के तहत सहायता प्रदान की जाती है ,जैसे किसी की उम्र ,वर्ग ,जात ,धर्म के कारण होने वाले भेदभाव से महिला को समर्थन और सहायता दी जाती है। कई बार देखा गया कई बार महिलाओं को हिंसा का सामना करना पड़ता है जैसे उनके ऊपर एसिड अटैक हो या फिर बलात्कार जैसे दुष्कृत शामिल हैं ,इससे सहायता दी जाती है।

अब तक अपने देश में कई वन स्टाफ केंद्र स्थापित हो चुके हैं जिनमें से सबसे अधिक वन स्टॉप सेंटर उत्तर प्रदेश में है ,वही मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर आता है। 2025 तक सरकार ने 300 और वन स्टाफ केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है, इस इस योजना को सखी योजना के नाम से भी जाना जाता है ,जिसमें आपको एक टोल फ्री नंबर दिया गया है जिसमें आप 181 नंबर पर डायल करके मदद ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ आप 24 घंटे कभी भी ले सकते हैं .

One Stop Center Yojna कैसे कार्य करती है

Untitled design 2024 09 26T194408.264

सखी योजना के तहत जब किसी भी महिला के साथ हुई हिंसा या किसी भी तरह की कोई जानकारी रेस्क्यू सर्विस की टीम के पास पहुंचती है, तो वन स्टॉप सेंटर 108 सर्विस और पीसीआर के साथ मिलकर नेशनल हेल्थ मिशन के तहत महिला को सुरक्षा प्रदान की जाती है ,और महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जाता है जहां पर उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जाता है और यदि महिला को किसी भी तरह की कोई मानसिक परेशानी है तो उसे मानसिक काउंसलिंग भी दी जाती है ,.

One Stop Center Yojna में कैसे करें शिकायत

इस योजना में शिकायत करने के लिए महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ,महिलाएं 181 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है कभी भी महिला को अगर कोई भी परेशानी होती है तो वह इस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकती है।

लिंग के आधार पर भी हिंसा झेलने वाली महिलाएं इसमें शिकायत कर सकती है, वे खुद या अपने किसी रिलेटिव के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं ,शिकायत दर्ज करने के बाद जिस भी जिले या इलाके से महिला है वहां के डीपीओ, एसपी या फिर एवं सीएमओ के पास उनकी शिकायत का मैसेज पहुंचा दिया जाता है और जैसे ही महिला का केस दर्ज किया जाता है उसकी एक यूनिक आईडी बना दी जा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top